जालोर. नए जिला अध्यक्ष को लेकर जालोर ऑटो रिक्शा मजदूर संघ की आम बैठक शीतला माता प्रांगण में रखी गई रखी गई। जिसमें अम्बालाल माली को अध्यक्ष चुना गया है। इससे पहले जिला अध्यक्ष को लेकर अब्दुल कादिर ने अंबालाल माली के नाम का प्रस्ताव आम बैठक में रखा, जिसका सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अंबालाल माली को चुना गया।
अंबालाल माली ने अपनी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर व निहाज मोहम्मद सचिव बनाया। साथ ही नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अंबालाल माली ने ऑटो रिक्शा मालिकों व चालकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही माली ने कहा कि मुझे लगातार सातवीं बार जिला अध्यक्ष चुने जाने पर आप सभी का हमेशा आभारी रहूंगा और आपके हमेशा सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़ा रहूंगा। पिछले 22 सालों से लगातार आपके साथ काम कर रहा हूं, मेरे से जितना काम हुआ मैंने हमेशा ऑटो रिक्शा यूनियन के लिए तन मन और दिल से काम किया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अंबालाल माली, अब्दुल कादिर, तुलसाराम गहलोत, सुरेश कुमार माली, वेलाराम देवासी, फुलाराम सांची, फूसाराम मेघवाल, भंवर सिंह, सोनाराम माली, भीमाराम सोलंकी, शैतान सिंह, भाटाराम घाची, पिंटू भाई, हाजी सिलावट, भगवान राम परिहार, जोगाराम सोलंकी, महबूब खान, वाजिद खान, रुस्तम खान खोखर, चंपालाल सोलंकी, पारस मेघवाल, हाफिज भाई, सखाराम, मनोहर पुरी, लालाराम सोलंकी, शांतिलाल परिहार, प्रेमाराम सोलंकी, जालाराम देवासी समेत बड़ी संख्या में ऑटो रिक्शा चालक मौजूद रहे।