जालोर. जालोर जिले के परशुरामधाम रायथल नगर में ब्रह्मलीन खेताराम महाराज और ब्रह्मलीन सुखदेव महाराज के मंदिर की आज भव्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के रूप में शुरू हुई। इस पावन अवसर पर आसोतरा धाम के गादीपति तुलसाराम महाराज की पावन उपस्थिति ने इस आयोजन को ओर भी खास बना दिया।

समाजसेवी एवं गोभक्त दलपत पुरोहित मंडवारिया ने प्रयागराज कुंभ के दौरान महाराज से इस पावन अवसर पर पधारे जाने का निवेदन किया था। समाज के लोगों की भावनाओं को देखते हुए महाराज ने इस निमंत्रण को स्वीकार किया।
चार्टर्ड प्लेन से जोधपुर पहुंचे महाराज
महाकुंभ से ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति तुलसाराम महाराज को लेने के लिए दलपत पुरोहित मंडवारिया चार्टर्ड प्लेन से प्रयागराज पहुंचे और उन्हें जोधपुर लाए। जोधपुर में राजपुरोहित समाज के सैकड़ों लोगों ने महाराज का जोरदार स्वागत किया। रायथल पहुंचकर महाराज के करकमलों से ब्रह्मलीन संत खेताराम महाराज एवं उनके शिष्य ब्रह्मलीन संत सुखदेव महाराज के मंदिर व मूर्ति की धूमधाम से प्राण-प्रतिष्ठा शुरू की गई। इस अवसर पर दलपत पुरोहित मंडवारिया, ब्रिजेश भाई दासपां, नरसिंह पुरोहित पूर्व महामंत्री, भंवरसिंह मायलावास, शंकरलाल माली, विहिप जिलाध्यक्ष सिरोही,भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल माली सहित हजारों लोग मौजूद रहे।