जालोर. धोखाधड़ी के मामले में करीब दस वर्षों से फरार 25 हजार रुपये की इनामी आरोपी सर्वोदय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की अध्यक्ष रामकंवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जालोर एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि सांचौर एएसपी आवडदान रतनू व वृत्ताधिकारी जेठूसिंह करनोत के सुपरविजन में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् जिला पुलिस के द्वारा समय समय पर दबिश दी जाकर कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में 28.जनवरी 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय सांचौर टीम की इतला पर देवेद्रसिह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सांचौर के नेतृत्व में अमृतलाल उनि पुलिस थाना सांचौर मय जाब्ता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय सांचौर की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सर्वोदय क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के द्वारा की गई धोखाधड़ी के दर्ज प्रकरणों मे करीबन 10 वर्ष से फरार, 25 हजार रुपए की ईनामी आरोपी, सोसायटी की चैयरपर्सन रामकंवर पत्नी हीरसिंह राजपूत को दस्तयाब किया गया। इनके विरुद्ध सांचौर समेत अलग अलग थानों में 21 मामले दर्ज है।