जालोर. जालोर सिरोही पूर्व सांसद देवजी पटेल ने सांचोर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों, व्यापारियों व शहर वासियों के साथ मुलाकात की और शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। देवजी पटेल ने अधिकारियों के साथ बैठक व दूरभाष वार्ता के माध्यम से उक्त समस्याओं के निराकरण करवाने का प्रयास किया।

जालोर सिरोही पूर्व सांसद देवजी पटेल ने नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन एलिवेटेड सड़क से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए प्रतिदिन सर्विस सड़क का मेंटेनेंस करने व अतिशीघ्र बड़सम पुल से एलआईसी सर्कल तक दोनों तरफ सर्विस सड़क का निर्माण करने की बात कही। जिस पर अधिकारियों ने एक माह की अवधि में एलआईसी सर्कल से बड़सम पुल तक सर्विस सड़क निर्माण करने एवं प्रतिदिन सर्विस सड़क मेन्टेन्स करने हेतु व्यापारियों को आश्वस्त किया।
नगर परिषद में साफ-सफाई, जल निकासी, अतिक्रमण सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा
पूर्व सांसद देवजी पटेल को व्यापार महासंघ व शहर वासियों द्वारा विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिस पर देवजी पटेल ने नगर परिषद सांचोर के अधिकारियों के साथ व व्यपारियो के साथ बैठक कर सांचोर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, साफ-सफाई, अतिक्रमण हटाने, जल निकासी, आवारा पशुओं को गौशाला भेजने जैसी विभिन्न समस्याओं को व्यापारियों के साथ मिल कर समाधान करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।