DDT News
जालोरराजनीति

विद्यालय शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व सांसद पटेल ने कहा साँचोर जिला वापस लाकर रहेंगे

  • विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में नहीं पहुँचे मंत्री, वर्चुअल जुड़े शिक्षा मंत्री

जालोर/साँचोर.  जिले के चितलवाना उपखंड क्षेत्र के रतनपुर विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वर्चुअल जुड़े और उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। रतनपुर विद्यालय का निर्माण भामाशाह द्वारा करवाया जाएगा।

इसको लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावरव सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत कार्यक्रम में आने वाले थे और उनके हाथ से ही यह शिलान्यास होने वाला था लेकिन गुरुवार सुबह ही उनका दौरा निरस्त हो गया।

Advertisement
शिक्षा मंत्री ने वर्चुयल जुड़ कर पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुर को क्रमोन्नत किया

रतनपुरा में भामाशाह मोनी देवी हरदानजी सोलंकी सेवा समिति रतनपुरा परिवार द्वारा सवा चार करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।कार्यक्रम में पूर्व सांसद देवजी पटेल,भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव,शिक्षा मंत्री ओएसडी सुगनाराम,लिममीदास मन्दिर टस्ट नागौर कोषाध्यक्ष राधाकिशन तंवर,जिला शिक्षा क्षा अधिकारी भेराराम चौधरी,अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक आवड़दान चारण,भामाशाह प्रेमाराम,मसराराम,रायमलराम,हरिराम सहित अतिथियों के द्वारा किया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा वर्चुयल कार्यक्रम में जुड़कर भामाशाह परिवार को धन्यवाद देते हूए कहा कि शिक्षा के मन्दिर में दिया गया दान हमेशा-हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है शिक्षा मंत्री के द्वारा पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत की घोषणा की गई। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद देवजी पटेल ने कहा कि पूर्व सांसद देवजी एम पटेल ने सम्बोधित करते हूए कहा कि किसी व्यक्ति की सफलता का पहला द्वार शिक्षा है जिस व्यक्ति ने शिक्षा का महत्व समझ लिया है वो व्यक्ति सफलता की उचाईयों को प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य में जाकर अपना व्यवसाय किया लेकिन जन्म भूमि को नहीं भूले और आज उसी जन्म भूमि पर भामाशाह बनकर सहयोग एवं सेवा का कार्य कर रहे हैं ऐसे भामाशाह परिवार को साधुवाद है। पटेल ने कहा कि हमें शिक्षा के इस मंदिर में भी दिल खोलकर सहयोग करना चाहिए यहाँ से पढ़ लिखकर बच्चे आगे बढ़ेंगे तो हम सब को खुशी मिलेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने बालिकाओं को पढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि गुरु भगवान का दूसरा रूप है डॉक्टर भी शिक्षा देने वाला गुरु ही बनाता है। पटेल ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि किसान को हर तरह से सहयोग करो ताकि वो खेती से जुड़ा रहे। किसान को किसानी की ओर अग्रसर हो ऐसा काम करना है किसान समृद्ध रहेगा और देश आगे बढ़ेगा। देवजी पटेल ने साँचोर जिले को निरस्त करने को लेकर कहा कि में यह सौ टका गारंटी के साथ कहता हूं कि समीक्षा करवाकर सांचोर जिले को वापस लाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चहुमुखी विकास के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है और मै प्रतिनिधि के तौर पर आपका हर काम करके दिखाऊंगा। उन्होंने उपस्थित पुलिस कर्मियों से कहा कि आप बजरी का टैक्टर ट्रॉली कम पकड़ना क्योंकि वो किसान का है और किसान अपने घरेलू कार्य के लिए मुश्किल से ट्रैक्टर ट्राली खरीद कर लाता है अगर पकड़ना ही है तो डंपर पकड़ो।

Advertisement
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने भामाशाह परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया

इस दौरान किसान नेता भगवानाराम सुन्देशा,स्मृतिवन चैयरमैन अमराराम माली,माली कार्मिक संघ अध्यक्ष जगदीश सोलंकी सहित कई वक्ताओं ने सबोधित किया गया। इस दौरान भामाशाह परिवार प्रेमाराम,मसराराम,रायमलराम,हरिराम,हेमन्तसिंह राव,माली समाज सांचैर धर्मशाला अध्यक्ष मगाराम गहलोत,माली समाज चितलवाना अध्यक्ष सरूपाराम सोलंकी,जिला परिषद सदस्य जंयतीलाल पुरोहित, जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार माली,जिला परिषद सदस्य चोथाराम कोली,सरंपच मोरीदेवी,टांपी सरंपच मफाराम माली,उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार,चितलवाना उपखंड अधिकारी कर्मवीरसिंह,चितलवाना तहसीलदार चमनलाल सियोल,चितलवाना ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी सज्जाद हुसैन खां,एसीबीईओ मंगलाराम खोखर, प्रधानाध्यापक पोकराराम सारण,सुरेश सोलंकी चमनलाल सोलंकी,श्याम सोलंकी, बाबूलाल सोलंकी,महात्मा ज्योति बा जाग्रती मंच प्रदेश महामंत्री नाथूसोलंकी,माधाराम देवासी,रामगोपाल बुडिया, सहित कई जनप्रतिनिधि, ग्रामीण,महिला व विधार्थी मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

सांसद चौधरी ने चिकित्सकों की लगाई अनुपस्थिति, केशवना पीएचसी का किया औचक निरीक्षण तो खुली पोल

ddtnews

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीम ने लिए खाद्य पदार्थों के नमूने

ddtnews

जालोर में अवैध खनन के विरुद्ध 15 जनवरी से चलेगा, कलेक्टर ने प्रभावी कार्यवाही करने के दिये निर्देश

ddtnews

ऊँची कूद में सिमरन कंवर व लम्बी कूद में नीतू देवासी ने पहला स्थान हासिल किया

ddtnews

विश्व क्षय रोग दिवस पर जागरूकता रैली : टीबी मुक्त संकल्प यात्रा में ऊंट रहे आकर्षण

ddtnews

विधिक सेवा के सचिव ने जालोर संप्रेषण गृह का किया निरीक्षण, बच्चे बोले – रोटियां कच्ची मिलती है…,

ddtnews

Leave a Comment