- बैंक की विशेष आम सभा सम्पन्न
जालोर@DDT. नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड की विशेष आमसभा की बैठक दिनाक 19 जनवरी 2025, रविवार को प्रातः 11 बजे चामुण्डा गार्डन, सामतीपुरा रोड, जालोर में आयोजित की गई। आमसभा का शुभारम्भ बैंक अध्यक्ष एवं बैंक संचालक मण्डल सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम बैंक के मुख्यकार्यकारी अधिकारी परमानन्द भट्ट द्वारा उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात विशेष आमसभा में बैंक के अध्यक्ष मोहन पाराशर ने उपनियम संख्या 03 में संशोधन प्रस्तावित करते हुए बैंक का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण राजस्थान (श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ को छोड़कर) विस्तारित करने का विशेष प्रस्ताव सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया। जिस पर गहन विचार-विमर्श पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने हाथ खड़े कर ध्वनिमत से विशेष प्रस्ताव को पारित किया।

बैंक के मुख्यकार्यकारी अधिकारी परमानन्द भट्ट से बताया कि विशेष आमसभा में अध्यक्ष मोहन पाराशर ने सदस्यों को अवगत करवाया कि बैंक की 16 शाखाएँ वर्तमान में कार्यरत हैं तथा बड़गांव, जसवन्तपुरा, बालोतरा एवं सुमेरपुर केन्द्रों पर शाखाएँ जून 2025 से पूर्व प्रारम्भ कर ली जाएगी। बैंक अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि बैंक का कार्यक्षेत्र विस्तारित होने पर बैंक की शाखाएँ किशनगढ, जोधपुर, जयपुर एवं उदयपुर जैसे महत्वपूर्ण केन्द्रों में खोले जाने का विचार किया जाएगा।
उन्होनें बैंक की वर्तमान वित्तीय स्थिति के सम्बन्ध में बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर 2024 तक बैंक का कुल व्यवसाय 682 करोड़ के पार हो गया है। बैंक की कुल हिस्सा पूंजी 15.33 करोड़, अमानते 402.11 करोड़, ऋण एवं अग्रिम 280.07 करोड़ तथा कर पूर्व लाभ 6.19 करोड़ रुपए रहा हैं। बैंक के कुल रिजर्व फण्ड 46.93 करोड़, नेटवर्थ 60.99 करोड तथा सकल एनपीए 2.15 प्रतिशत हैं साथ ही बैंक का कुल विनियोग 174.61 करोड़ हैं। चालु वर्ष के दौरान बैंक का सकल लाभ 11 करोड़ तथा शुद्ध लाभ 7.50 करोड़ होने की सम्भावना हैं।
अध्यक्ष मोहन पाराशर द्वारा बताया गया कि जालोर नागरिक सहकारी बैंक राजस्थान की अरबन बैंकों में एटीएम सुविधा प्रदान करने वाला प्रथम सहकारी बैंक हैं तथा वर्तमान में जालोर नागरिक सहकारी बैंक मोबाइल बैंकिग, यूपीआई आदि समस्त बैंकिंग सुविधाए ग्राहकों को उपलब्ध करवा रहा हैं। बैंक का उद्देश्य सिर्फ लाभ कमाना नहीं हैं वरन बैंक अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता का निर्वहन करते हुए वरिष्ठ नागरिकों को मियादी जमाओं पर सर्वाधिक 8.75 प्रतिशत ब्याज भी अदा करती हैं। उन्होंने बताया कि एमएसएमई सेक्टर के ऋण धारकों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। साथ ही केन्द्र सरकार की सुक्ष्म एव लघु उद्यमों के लिए ऋण गारण्टी निधि योजना सदस्यों के लिए लागु की गई हैं।
बैंक के अध्यक्ष मोहन पाराशर जो कि राजस्थान अरबन कॉ-ऑपरेटिव बैंक फैडरेशन के अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि सहकारी बैंकों के सहकारी बोर्ड को भर्ती के दायरे से मुक्त करने, धारा 99-100 के तहत बैंक को वसूली अधिकार देने तथा अरबन बैंकों को आयकर एवं जीएसटी के दायरे से मुक्त करने हेतु उनके द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहें हैं। बैंक के सदस्य पन्नालाल सोलंकी, अशोक परिहार, नारायणलाल भटट, पदमाराम चौधरी, नितिन सोलंकी, पारसाराम मेघवाल, मोहनलाल परमार एवं सांवलाराम माली द्वारा बैंक में स्थानीय अस्थाई स्टाफ की भर्ती. बैंक में साईबर सिक्युरिटी को मजबूत करने, अंशधारकों का दुर्घटना बीमा राशि 50 हजार से 1 लाख रुपये करने तथा सदस्यों के लिए जागरूकता कार्यक्रम व बैंक स्टाफ को वर्ष में एक बार प्रशिक्षण देने का सुझाव भी दिया गया साथ ही सभी ने बैंक का कार्यक्षेत्र विस्तारित करने पर बैंक प्रबन्धन को बैंक की भावी प्रगति हेतु बधाई दी गयी। इस अवसर पर बैंक के सम्मानीय जमाकर्ता रामजीवन फिरोदा, नन्दकिशोर बंसल, अरविन्द चौधरी, देवीलाल माली, गणेशाराम चौधरी एवं पारसमल सुथार का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर बैंक के संचालक दिनेश परमार, गणेशराम मीणा, कनिष चौधरी, मोहनलाल परमार (जालोर), नम्रता जेथलिया, उषा कुमावत, सहवृत संचालक हेमताराम प्रजापत, सदस्य हरीश माहेश्वरी, मोहम्मद इन्साफ बैग, बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष नितिन सोलंकी, पूर्व संचालक नारायणलाल भट्ट, दुर्गेश सुथार, मोहनलाल परमार, बैंक के पूर्व सीईओ पी एल सोनगरा, बैंक के अधिकारीगण सहित बैंक के अंशधारियों ने उत्साहपूर्वक विशेष आमसभा में सहभागिता की।