DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भारतीय धर्म एवं संस्कृति के वाहक -ओटाराम देवासी

  • शौर्य, त्याग एवं मातृभूमि प्रेम की साक्षात् मूर्ति महाराणा प्रताप-छगनसिंह राजपुरोहित
  • आकोली ग्राम में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

जालोर . महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम महंत करणगिरी महाराज के पावन सान्निध्य में रविवार को आकोली ग्राम में राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के मुख्य आतिथ्य एवं आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, जालोर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित व पूर्व उप मंत्री भूपेन्द्र देवासी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भारतीय धर्म एवं संस्कृति के वाहक है। उन्होंने कन्हैयालाल सेठिया की प्रसिद्ध कविता संग्रह ‘पाथल एवं पीथल’ की पंक्तियाँ ‘‘अरे घास की रोटी वन बिलाव ले भाग्यो…’’ को उद्धृत करते हुए महाराणा प्रताप के जीवन एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है।

Advertisement

आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शौर्य, त्याग एवं मातृभूमि प्रेम की साक्षात् मूर्ति बताया तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने एवं गरीब वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कार्यक्रम में रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी व ईश्वरसिंह काबावत ने किया। इस अवसर पर जालोर तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित, भू-अभिलेख निरीक्षक ज्ञानेश त्रिपाठी, आकोली सरपंच चोपाराम देवासी, प्रकाश सुथार सहित स्कूली विद्यार्थी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ‘‘कॉफी विद कलक्टर’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ddtnews

सायला में शिविर में रक्तदाताओं ने दिखाया उत्साह, 70 यूनिट हुआ रक्तदान

ddtnews

फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी बनाकर धोखाधड़ी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

ddtnews

सांसद पटेल ने डिस्कॉम अधिकारियों को घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए

ddtnews

बलात्कार केस को कमजोर करने की एवज में 4 लाख की रिश्वत के आरोप में मंडार थानाधिकारी को दो दलालों के साथ गिरफ्तार किया

ddtnews

Leave a Comment