- रोटरी क्लब के सहयोग से लगाई क्लॉक
जालोर. जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में शनिवार को क्लॉक टॉवर का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश हारून थे, जबकि अध्यक्षता अभिभाषक संघ के अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह राठौड़ ‘पोषाणा’ ने क़ी।
संघ के उपाध्यक्ष अश्विन राजपुरोहित ने बताया कि रोटरी क्लब की प्रेरणा से मेहता परिवार की ओर से स्व. मोतीलाल मेहता की स्मृति में न्यायालय परिसर में सर्कल के पास क्लॉक टॉवर लगवाई गई है। क्लॉक टॉवर का जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने फीता काटकर लोकार्पण किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मोहन पाराशर, सहायक प्रांतपाल रोटरी इंटरनेशनल डॉ.पवन ओझा थे।

इस अवसर पर एडीजे महेश कुमार, एससीएसटी कोर्ट के न्यायाधीश परवेज अहमद, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहसान अहमद, सीजेएम प्रिया टावरी, एसीजेएम द्वितीय अंकित दवे, एसीजेएम प्रथम आशा चारण, जेएम दिव्या गोदारा, उपाध्यक्ष अश्विन राजपुरोहित, सचिव प्रवीण कुमार भादरू, कोषाध्यक्ष पुखराज माली, सह कोषाध्यक्ष तारीफ अली, सह सचिव तुलसीराम पुरोहित, पुस्तकालय अध्यक्ष गोपेश राठौड़, रोटरी के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी कानाराम परमार, अध्यक्ष संजय सुंदेशा, सचिव सीए जीशान अली, सपना बजाज, तरुण सिद्धावत, परमानंद भट्ट, कोषाध्यक्ष दिनेश सुंदेशा, रमेश कुमार जैन, नरेश देवड़ा, रंजीतसिंह राजपुरोहित, गोकुल परिहार, संतोष भारती, चेनाराम चौधरी, ओमप्रकाश व्यास, सतपाल पुरोहित, महिपालसिंह जेतावत, शकील मेहर समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे।