- 2 फरवरी को निकलेगा संचलन
जालोर. निकटवर्ती बिशनगढ़ के रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित हनुमानजी मन्दिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बिशनगढ़ मण्डल की बैठक आयोजित हुई।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सह कार्यवाह चेतन खरल ने बताया कि संघ के बिशनगढ़ मण्डल की बैठक रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित हनुमानजी मन्दिर में आयोजित हुई जिसमें बिशनगढ़, बालवाड़ा, नरसाणा, मूडी, तीखी, पहाड़पुरा व खानपुर के स्वयं सेवकों ने भाग लिया। बैठक में बिशनगढ़ मण्डल के पथ संचलन को लेकर चर्चा करते हुये सर्व सम्मति से आगामी 2 फरवरी को संचलन निकालना तय हुआ। बैठक में मंडल के सभी गांवों गांवों के प्रबुद्ध लोगों को जिम्मेदारी देते हुये 5 -5 प्रमुख लोगों की ग्राम समितियां बनाई गई, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर संचलन को भव्य व विराट बनाने का कहा गया। साथ ही आगामी 4 दिनों में सभी गांवों की अलग–अलग बैठकें करने का तय किया गया।