जालोर. जालोर के खिलाड़ी राज्य स्तरीय मुई थाई प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए श्री गंगानगर रवाना हुए। ज़िला मुईथाई एसोसिएशन के सचिव शैलेश लोधी व अध्यक्ष अरमान मंडोरी ने बताया कि आगामी 17 से 19 जनवरी को श्री गंगानगर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मुईथाई प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जालोर की टीम आज रवाना हुई टीम में हितेश सोलंकी , मुकेश राणा ,भेरूपाल , हर्षिता कटारिया , प्रकाश परमार ,ध्रुव व सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित जालोर टीम से रवाना हुए टीम के मैनेजर प्राची कटारिया एवं टीम कोच भावेश परमार के नेतृत्व में टीम जालोर से रवाना हुई ।

इस अवसर पर ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह साँखला , ओलंपिक संघ के सचिव भगीरथ गर्ग , मंगल सिंह बालोत , टेबल टेनिस संघ के नाथू सोलंकी ,ओमप्रकाश गर्ग , ओमप्रकाश परमार ,विकास जावा राहुल परमार सहित खेलप्रेमी मोजूद थे।
Advertisement