DDT News
जालोर

जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में परिवाद पर त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

  • जिला स्तरीय जनसुनवाई, राजस्थान संपर्क पोर्टल एवं सतर्कता समिति में दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जालोर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने गुरूवार को डीओआईटी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक व जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में आमजन की परिवेदनाएँ सुनकर उनका निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, विद्युत, सड़क, पानी सहित राजस्व, डिस्कॉम, पंचायतीराज व विभिन्न विभागों से जुड़े परिवाद सुनकर मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जन सुनवाई के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 27 परिवाद प्रस्तुत हुए जिनमें से 4 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। वही उन्होंने सतर्कता समिति में 4 दर्ज प्रकरणों की सुनवाई कर 3 प्रकरण का मौके पर निस्तारण कर शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, पीएचडी के अधिशासी अभियन्ता श्याम बिहारी बैरवा, जिला उद्योग महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी, सतर्कता शाखा के अनिल कुट्टी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

Advertisement

Related posts

जीवाणा में होगी गौण मंडी यार्ड की स्थापना

ddtnews

बिशनगढ़ पुलिस ने 1 किलो 60 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ddtnews

खेल सप्ताह के तहत कबड्डी व सतोलिया में खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह

ddtnews

जालोर लोकसभा : शांतिपूर्ण चुनाव की पेश की मिसाल

ddtnews

बारलावास में स्लरी से भरा ट्रक पलटा, कैम्प में जा रहा कांग्रेस कार्यकर्ता घायल चालक का बना मददगार

ddtnews

independence day 2023 : पाली रेंज के 31 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी पदक से सम्मानित, सांचौर से राठौड़ तो जालोर से राव, हुड्डा और चौधरी भी सम्मानित

ddtnews

Leave a Comment