DDT News
जालोर

सहकार भारती का स्थापना समारोह संपन्न

जालौर. सहकार भारती का 47 वा स्थापना समारोह पाली जिला दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष प्रताप सिंह बिठिया की अध्यक्षता एवं जिला प्रमुख राजेश राणा तथा जालौर नागरिक बैंक के अध्यक्ष मोहन पाराशर के सानिध्य में जिला परिषद के सभाकक्ष में मंगलवार को सायंकाल समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।

सहकार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र दवे ने मुख्य वक्ता के नाते कहा की आर्थिक उन्नति का सर्वोत्तम माध्यम तथा सबको साथ लेकर चलने का स्वभाव ही सहकारिता है। उन्होंने कहा कि आर्थिक सुचिता की दृष्टि से सहकारिता की भावना प्रभावित हो रही है इसलिए सामाजिक दायित्वबोध को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है।

Advertisement

समारोह में प्रताप सिंह बिठिया ने कहां की राज्य में जब तक ग्रामीण सहकारी समितियों को सरकारी तंत्र से मुक्ति नहीं मिलेगी तब तक वह आगे नहीं बढ़ सकेगी। उन्होंने कहा कि पाली जिले में दुग्ध उत्पादक संघ की कार्य पद्धति गुजरात के अमूल संघ की तरह ही संचालित हो रही है तथा प्रतिदिन लगभग एक लाख लीटर दूध का संग्रहण किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस अवसर पर जालौर नागरिक बैंक के अध्यक्ष मोहन पाराशर ने कहा कि वर्तमान में सहकारिता की भावना भारत ही नहीं अपितु विश्व में बढ़ रही है । उन्होंने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त किए जाने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि जालौर नागरिक बैंक के कारण जिले के प्रमुख ग्रेनाइट उद्योग सहित अन्य उद्योगों को भी बढ़ावा मिल रहा है।
समारोह में जालौर सहकारी समिति के सब रजिस्टार नारायण सिंह ने सहकारिता क्षेत्र में वर्तमान में आ रही समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला वहीं कार्यक्रम में कृषक नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य मंगल सिंह सिराणा ने जालौर भूमि विकास बैंक के वर्तमान स्थिति तथा सहकारिता एक्ट में संशोधन किए जाने की आवश्यकता बताई।
इस अवसर पर सहकार भारती के जिला अध्यक्ष कांतिलाल भंडारी एवं नागरिक बैंक के परमानंद भट्ट ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
समारोह में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक मोहनलाल परमार, मदनराज बोहरा, ललित कुमार दवे, फाउलाल सोनगरा, कानाराम परमार, शिवलाल गहलोत, हंसमुख गुप्ता, श्रीमती प्रियंका पाठक एवं उर्मिला दर्जी, भगवती प्रसाद, धनराज दवे जोग सिंह बालोत, बील सुथार, मदन सिंह राठौड़, एवं सुल्तान सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर छगन लाल ने संगठन मंत्र वं एकल गीत तथा शांतिलाल सोनी ने अवतरण पढ़ा ।समारोह में नवनिर्वाचित सहकार भारती की जिला कार्यकारिणी को सामूहिक शपथ ग्रहण भी करवाई गई। जबकि समारोह के अंत में ललित कुमार दवे ने आभार ज्ञापित किया

Advertisement

Related posts

सहकार सप्ताह में सहकारी संगठनों के बीच सहयोग को मजबूत करने के विषय पर हुई विचार गोष्ठी

ddtnews

जालोर की महिला कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ने दिया बी ग्रेड, विकास के लिए मिल सकेगी बड़ी राशि

ddtnews

नए आपराधिक कानूनों में न्याय की अवधारणा, पीड़ित केन्द्रित सोच तथा त्वरित न्याय के सिद्धांत पर बल

ddtnews

डॉक्टर दिवस पर रोटेरियन ने वितरित किए तुलसी के पौधे

ddtnews

संतों का सान्निध्य मिलने पर जीवन सफल होता है-राठौड़

ddtnews

देवजी पटेल बोले- मैंने एमएलए की टिकट नहीं मांगी…फिर भी सांचौर की भलाई के लिए नाराज जीवाराम-दानाराम के पैर पकड़ने को तैयार हूं

ddtnews

Leave a Comment