जालोर. हिन्दू युवा संगठन संस्था के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह विवेकानंद जयंती पर रक्तदान व रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।
नगर अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह बगेड़िया ने बताया कि ब्लड बैंक राजकीय अस्पताल जालोर में राष्ट्रीय युवा सप्ताह विवेकानंद जयंती पर रक्तदान व रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में संस्था के अमन देवेंद्र मेहता ने 29 वी बार व विक्रमसिंह गुर्जर ने 22 वी बार रक्तदान किया।जयंतीलाल,हरिसिंह,कैलास सहित 6 कार्यकर्ताओ ने रक्तदान व 45 कार्यकर्ताओ ने रक्त जांच करवाया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया उपस्थित थे।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी ने की।विशिष्ठ अतिथि के नाते प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनम टाक,डॉ.असीम परिहार,संस्था महामंत्री अर्जुनसिंह पंवार, एड़वोकेट दिनेश महावर,जालोर महोत्सव समन्वयक रतन सुथार,जिला कोषाध्यक्ष मंगलाराम सांखला उपस्थित थे।

संस्थापक अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी ने कहां की रक्तदान महादान है आज मकर संक्रांति का पर्व है जिस पर संस्था की कार्यकर्ताओं ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष की रक्तदान व दान पुण्य कर युवा सप्ताह का तीसरा दिन मनाया। संस्था के अमन देवेंद्र मेहता ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में 28 बार पूर्व आज 29 बार रक्तदान कर रहे हैं उन्हें खुशी है कि उनका खून किसी की जान बचाने में काम आता है। साथ ही मकर सक्रांति पर सुबह सूर्य उपासना व दान पुण्य के कार्य किये गए। इस दौरान मयंक देवड़ा,हीराराम देवासी,लेब टेक्नीशियन मनीष,गोपाराम,नरेश माली सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे। राष्ट्रीय युवा सप्ताह के चौथे दिन निजी विद्यालय में बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।