DDT News
आहोरजालोरशिक्षासामाजिक गतिविधि

अभाविप के राष्ट्रीय युवा दिवस के तीसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आहोर । शहर के खारा रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय आहोर में राष्ट्रीय युवा दिवस के तीसरे दिन मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आहोर इकाई की और से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कॉलेज, विद्यालय की छात्राओं ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाई।

विज्ञापन
विज्ञापन

नगर मंत्री चिराग चौहान भंवरानी ने कहा कि यह संगठन अनूठा है, जहां छात्र-छात्राएं और शिक्षक एक साथ काम करते हैं। देश ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में यह संगठन काम कर रहा है। छात्र शक्ति को राष्ट्रशक्ति बताते हुए कहा कि अभाविप कार्य समाज और राष्ट्र के लिए वर्ष भर सक्रिय रूप से हर क्षेत्र में कार्य करते रहे हैं। समय-समय पर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए आंदोलन तो कभी छात्रों के हित में रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं, नगर सह मंत्री दीपिका राजपुरोहित ने कहा कि एबीवीपी समाज और राष्ट्र के लिए सकारात्मक सोच रखती है। छात्राओं को रंगोली कला की जानकारी देने के उद्देश्य से एबीवीपी द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

Advertisement

प्रतिभागी छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि एबीवीपी एकमात्र ऐसा संगठन है जो छात्राओं के हित के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता है। रंगोली प्रतियोगिता में सफल रानी लक्ष्मी बाई समूह को प्रथम, रानी पद्मिनी समूह को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस मौके पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुमित्रा लखारा, पूर्व नगर अध्यक्ष रमेश कुमार दर्जी, हिमांशी दवे, अभिषेक राजपुरोहित, प्रियंका चौहान, राजेश कुमार, पूजा चौधरी, संदीप कुमार, किरण कंवर, दशरथ राजपुरोहित, जशोदा, देव सोलंकी,आदि मौजूद थे।

 

Advertisement

Related posts

पीर शांतिनाथ महाराज के तृतीय भण्डारा महोत्सव के पांचवे दिन भक्तों का उमड़ा सैलाब, नाथजी के जयकारों से गूंजा कणियागिरी पर्वत

ddtnews

जालोर-सिरोही में मजबूती से बोलेगा बीएसएनएल, मोबाइल कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए 63 बीएसएनएल टावर स्वीकृत

ddtnews

साढ़े चार साल होटलों में आराम करते रहे अब अंतिम समय में जनता को राहत देनी याद आई- सीपी जोशी

ddtnews

जालोर अग्रवाल समाज की कार्यकारिणी का गठन, महेंद्र अग्रवाल बने अध्यक्ष

ddtnews

ईडब्ल्यूएस की विसंगतियों को दूर करने की मांग, पीएम को भेजा पत्र

ddtnews

अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर

ddtnews

Leave a Comment