- जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
जालोर. जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्यों को पूर्ण करें।

जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उन्होंने बजट घोषणाओं के कार्यों की विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्हें समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने बजट घोषणा 2024-25 के तहत जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन, जालोर शहर में सीवरेज कार्य,जालोर में स्टोन मण्डी, पीडब्ल्यूडी के निर्माण कार्य, शिक्षा विभाग के अंतर्गत टीएडी छात्रावास निर्माण आदि के संबंध में ं प्रगति को लेकर बिन्दुवार चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल में बन रहे क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने तथा प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार-प्रसार करने की बात कही।
बैठक में विद्युत, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सड़क,महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं में प्रगति की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोऱा, विद्युत विभाग के एसई पी.एस.राठौड़, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश सिंगारिया, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिवेदी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।