जालोर. भाद्राजून पुलिस ने मोबाइल लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक जिले में सम्पति संबधी अपराधों की रोकथाम एवं वांछित आरोपियों को पकड़ने के अभियान में मोबाइल लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक 16 नवम्बर 2024 को नयारामा निवासी सुरेश कुमार (23) पुत्र केवलाराम चौधरी उम्र के पास इंस्टाग्राम आईडी पर 08 मिलियन फॉलोवर होने से प्रार्थी के उक्त इंस्टाग्राम आईडी व आईडी के पासवर्ड प्राप्त करने हेतु विक्रम पुत्र ठाकराराम, जितेन्द्र पटेल उर्फ जितु पुत्र ठाकराराम जातियान चौधरी निवासीगण नयारामा, ओमप्रकाश पुत्र दौलाराम निवासी मजल पुलिस थाना समदडी जिला बालोतरा व प्रकाश पुत्र वेलाराम निवासी माण्डावास पुलिस थाना जैतपुर द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर गाडी में डालकर ले गये व प्रार्थी का मोबाईल फोन लूट कर ले गये। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तीन को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। वांछित अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जितू पुत्र ठाकराराम चौधरी निवासी नयारामा पुलिस थाना भाद्राजून को दिनांक 11 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से प्रार्थी से लूट कर लिया गया मोबाइल बरामद किया गया है।