DDT News
जालोर

राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम का जिला स्तर पर हुआ शुभारंभ

  • जिला स्तरीय संवाद कार्यशाला का हुआ आयोजन

जालोर . महिलाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार एवं आत्मरक्षा के साथ ही उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’ योजना के तहत जिले में राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कुल चार सत्रों में जिला स्तरीय संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बालिकाओं व महिलाओं को स्वयं के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए अपने आसपास व घर-पड़ोस के परिवेश में जागरूकता फैलाने, वित्तीय साक्षरता अर्जित करने व आत्मनिर्भर बनने की बात कही।

Advertisement

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा ने बालिकाओं से वार्ता कर उनके करियर के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें सशक्त बनकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए उचित पोषण, नियमित व्यायाम और व्यक्तिगत स्वच्छता व परिवेश में स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के विभिन्न तरीकों पर भी जानकारी दी।

Advertisement

जेण्डर स्पेशलिस्टर द्रोपदी ने बालिकाओं और महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने इन योजनाओं का सही उपयोग करने और इनके माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। आरएसएलडीसी के जिला समन्वयक राधेश्याम वैष्णव ने महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न व्यावसायिक कौशल में प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने कौशल विकास के विभिन्न अवसरों और उनके लाभों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदम्बरा परमार, महिला एवं बाल विकास के रामजीवन विश्नोई उपस्थित रहे।

राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम के तहत इन गतिविधियों का होगा आयोजन

राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर 16 जनवरी को स्तन कैंसर एवं सर्वाईकल कैंसर जागरूकता सेमिनार, 21 जनवरी को अल्प बचत का राजकीय योजनाओं में निवेश द्वारा लाभ प्राप्त करने के लिए वित्तीय प्रबंधन कार्यशाला, गृहणियों को अपने घरेलू कार्य से बचत समय में उद्यम संचालन के लिए घरेलू उद्यम प्रोत्साहन, 24 जनवरी को महिला आत्मरक्षा कार्यशाला, 29 जनवरी को साइबर अपराध से बचाव एवं डिजिटल साक्षरता सेमिनार, महिलाओं व युवतियों को वाहन चालन कोर्स एवं यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ सुरक्षित वाहन चालन कार्यशाला, 10 फरवरी को 9 से 12 वर्ष तक की बालिकाओं के मानसिक, शारीरिक व भावनात्मक शक्ति के विकास के लिए संवाद कार्यक्रम, 13 फरवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उत्पादों एवं हैण्डीक्राफ्ट से आय बढ़ाने एवं नवीन तकनीकी की जानकारी के लिए विशेषज्ञ भ्रमण, 18 फरवरी को मिलेट कुकीज प्रशिक्षण कार्यशाला, 24 फरवरी को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जिसमें नीट, जीइइ, क्लेट के साथ-साथ विदेश में अध्ययन के बारे में जानकारी देने के लिए करियर काउंसलिंग तथा 28 फरवरी को पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन एवं स्वच्छता व कचरा निस्तारण की जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आदि के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Advertisement

Related posts

शिविर में भाइयों के मध्य आपसी सहमति से हुआ खातेदारी भूमि का बंटवारा, श्रम मंत्री ने प्रतिलिपि प्रदान की

ddtnews

कांग्रेस के सह प्रभारी बैठक लेने पहुंचे, टिकट के लिए पाराशर के सिपहसालार उमसिंह ने किया शक्ति प्रदर्शन तो जालोर के लिए नीरज डांगी की भी उठी मांग

ddtnews

रीट : जालोर में दूसरे दिन दोनों पारियों में कुल 8139 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

ddtnews

आंखों में मिर्ची डालकर लूटने के दो आरोपियों को भाद्राजून पुलिस ने गिरफ्तार किया

ddtnews

खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा 11 से 17 मई तक

ddtnews

बजट के अभाव में गड़बड़ाने लगी एनएचएम की व्यवस्थाएं, जालोर में 14 करोड़ के स्थान पर वित्तीय वर्ष में मिले केवल डेढ़ करोड़

ddtnews

Leave a Comment