जालोर. जिला मुख्यालय पर राजेंद्र नगर स्थित पंचायत समिति के भवन में गुरुवार को प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में पंचायत समिति की साधरण सभा हुई।
बैठक में गांवों में पानी की व्यवस्था, डिस्कॉम और सड़कों के मुद्दे छाए रहे। बैठक के दौरान डिस्कॉम के सहायक अभियंता उचित जवाब नहीं दे पाए, इस कारण जालोर विधायक व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने फटकार लगाते हुए उन्हें एईएन को बैठक से निकाल दिया। बैठक में बिजली, पानी व सड़कों के सम्बंधित विभागों के अधिकारी व्यवस्थित तैयारी के साथ नहीं आए, जिस कारण सही जवाब नहीं दे पाए।
बैठक के अंत में जालोर एसडीएम मनोज ने सभी अधिकारियों को व्यवहार कुशल बनने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि काम तो हमें करना ही करना है, साथ ही अधिकारियों को अपने व्यवहार में सुधार भी लाना होगा। यह सदन है, सही तैयारी के साथ बैठक में आएं और जनप्रतिनिधियों की बातों को गम्भीरता से लेते हुए सदन की गरिमा को मेंटेन करें, इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
इस कारण लगाई फटकार
बैठक में सदस्य मंगनाराम चौधरी ने कहा कि कुछ साल पहले झूलते विद्युत तारों के कारण बड़ा हादसा हो गया था, कई लोगों की जलने से मौत हो गई थी, ठीक उसी प्रकार से तार सामतीपुरा व सरदारगढ़ खेड़ा में विद्युत तार झूल रहे है, कई बार कहने के बावजूद डिस्कॉम के अधिकारी गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं। सहायक अभियंता इसका जवाब भी उचित नहीं दे पाए, इस पर विधायक गर्ग ने एईएन को फटकार लगाते हुए बाहर निकाल दिया और एक्सईएन को बुलाने भेज दिया। इसी प्रकार आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि नया ऊण गांव में ग्राम पंचायत ने एनओसी दे दी है, लेकिन पाइपलाइन तो डाली ही नहीं है। इस पर सम्बंधित अधिकारी उचित जवाब नहीं दे पाए। इसी प्रकार एक मामले में बागरा डिस्कॉम एईएन से जो जानकारी चाही तो उन्होंने झूठ बोल दिया, इस पर आहोर विधायक राजपुरोहित ने कहा कि झूठ बोलकर सदन को गुमराह किया जा रहा है, उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। मेडा उपरला सरपंच प्रेमसिंह ने कहा कि चोर गैंग ने क्षेत्र में कई हैंडपम्प चुरा लिए है, कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस पर पुलिस उप अधीक्षक गौतम जैन ने कहा कि इस प्रकार की रिपोर्ट मिले तो कार्रवाई जरूर करेंगे।
तहसीलदार बोले-सरपंच सहयोग करें तो रास्ता चौड़ा करने का चलाएंगे अभियान
बैठक में तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित ने कहा कि गांवों में रास्ते संकड़े है, रास्तों को चौड़ा करने का अभियान चलाया जाएगा, इसके लिए सरपंचों को सहयोग करना होगा। सभी सरपंचों ने इसमें सहयोग का भरोसा दिलाया। इसी दौरान तहसीलदार ने कहा कि कई सरपँच कार्य को लेकर शिथिल है, उन्होंने सियाणा पंचायत के बारे में कहते हुए कहा कि बड़ी विडंबना है कि सियाणा सरपँच ने अभी तक आईडी मैप शुरू नहीं की। इससे म्यूटेशन ऑनलाइन की जानकारी नहीं मिल पाती। उन्होंने सभी सरपंचों को आईडी शुरू करने का अनुरोध किया। बैठक में विकास अधिकारी प्रदीप मायला ने प्राप्त सुझावों की अनुपालना के बारे में अवगत कराया। बैठक ओडवाड़ा सरपँच लक्ष्मण पटेल सड़क निर्माण की बात रखी। बैठक में मडगांव सरपँच उम्मेदसिंह, सांथू सरपँच मांगीलाल देवासी समेत पंचायत समिति सदस्य व पंचायतों के सरपंच मौजूद रहे।