DDT News
जालोर

परवाह थीम पर चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रैली का हुआ आयोजन, 103 चालकों की आंखें जांची

  • जागरूकता रैलियों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

जालोर . जिले में 1 से 31 जनवरी तक ‘परवाह’ थीम पर सड़क सुरक्षा माह-2025 का आयोजन किया जा रहा हैं।जिसके तहत जिला मुख्यालय व भीनमान सहित जिलेभर में जागरूकता रैलियों का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

जिला मुख्यालय पर नगर परिषद परिसर जालोर से जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे व जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली में स्कूली बच्चों ने सड़क का सीधा सा रूल, उल्टा चलने की न करो भूल, बिना हेलमेट के न निकलो सड़क पर, सुरक्षा है हमारा अभिमान बहुत बड़ा, गति सीमा का पालन करो सदा, ओवरस्पीड से बचो, थोड़ा धीरे चलो, बाइक या स्कूटी का सवारी का है तभी मजा, जब पहनो हेलमेट और बचाओ अपना सिर जरा, देर आए दुरूस्त आए, मौत से बचें-अपनी सीटबेल्ट का प्रयोग करें, वाहन धीमा चलाये, अपना कीमती जीवन बचाये एवं जन भली की गाड़ी भली, सड़क कहती की सुरक्षा भली इत्यादि नारों व संदेशों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

Advertisement

रैली जालोर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रा.उ.प्रा.वि. हनुमाशाला पहुँची। जहाँ जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना और गति सीमा का ध्यान रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, जिला परिवहन अधिकारी जालोर छगनलाल मालवीय, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावंत सहित अधिकारी व स्कूली छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Advertisement
जिला कलक्टर ने किया नेत्र जांच शिविर का अवलोकन , शिविर में 103 वाहन चालकों का किया गया नेत्र परीक्षण

सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए भागली टोल नाका पर वाहन चालकों के आँखों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा 103 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कर परामर्श दिया गया।

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने भागली टोल नाका पर आयोजित नेत्र जांच शिविर का अवलोकन कर चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताते हुए हेलमेट व शीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भार वाहनों, ट्रेक्टर ट्रोली व टैंकर इत्यादि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जाकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया।

Advertisement

Related posts

प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 108 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

ddtnews

कांग्रेस सेवादल राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए जालोर के पदाधिकारी

ddtnews

पिता गहलोत की राह पर पुत्र वैभव- जालोर में कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए बोले- मैं थांसु दूर नहीं, 5 साल मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और 29 को जीतेंगे

ddtnews

स्वयं सहायता समूह से आत्मनिर्भर बनती महिलाएं

ddtnews

जालोर : तवाव में 27 को तीन मंदिरों की होगी प्रतिष्ठा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लेंगी भाग

ddtnews

निष्क्रिय को सक्रिय करने आए जिला प्रभारी डांगर को कांग्रेसी बोले- जो टोकलचन्द बन बैठे है उन्हें हटाओ

ddtnews

Leave a Comment