जालोर. भूतपूर्व सैनिक संस्थान एवं रोटरी क्लब जालोर के संयुक्त तत्वावधान में जालोर शहर में पहली बार बुधवार को आर्मी प्रायोजित मेडिकल कैम्प आर्मी सब एरिया जोधपुर की ओर से जैन बोर्डिंग प्रांगण जालोर में किया गया।
जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, एम डी विशेषज्ञ (फिजीशियंस) एवम् दंत रोग विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने अपने पूर्ण स्टाफ व उन्नत किस्म की मेडिकल टेस्ट मशीनरी से निशुल्क जांच की। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक परिवार सहित आम जनता की उपस्थिति रही। जहाँ आमजन ने अपने शरीर की पूर्ण जांच ,निशुल्क उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाईयां वितरण सुविधा का लाभ उठाया। कैम्प में फिजिशियन डॉ.राजीव रंजन, डॉ.माधवी कुमारी, नायब सूबेदार स्वरूप सिंह , प्रकाश सिंह , नायक मूले एस ए, संतोष छेत्री, नरसाराम बोराणा अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक संस्थान जालोर ने अपनी सेवाएं प्रदान की। रोटरी 3055 से असिस्टेंट गवर्नर डॉ.पवन ओझा, रोटरी क्लब जालोर अध्यक्ष संजय सुंदेशा ,डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी कानाराम परमार ,डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष नंदकिशोर जैथलिया ,सचिव सी ए जिशान अली ,सपना बजाज ,विनीता ओझा ,कोषाध्यक्ष दिनेश सुंदेशा, मंजू चौधरी ,ओमप्रकाश चौधरी , सब आर्मी जोधपुर से सुबेदार विरमाराम, नायब सुबेदार एम के परमार, हवालदार रणजीत सिंह ,हवालदार कल्याण सिंह, सारजेंट सर्वत अख्तर साकिब ,सीपीओ नरपत लाल ,नायक जयसिंह ,हवालदार जबरसिंह सहित सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम मे श्री नंदीश्वर द्वीप जैन तीर्थ सम्पूर्ण ट्रस्ट का विशेष सहयोग रहा ।