जालोर. जिले के आहोर क्षेत्र के हरियाली स्थित आवासीय विद्यालय में एचपीएल हरियाली प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें संस्करण पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता आवासीय विद्यालय के खेल मैदान में हुई। इसमें हरियाली ने हरजी को हराकर प्रतियोगिता जीत ली है।
जानकारी के मुताबिक प्रतियोगिता में 28 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें फाइनल मुकाबला हरजी व हरियाली मेजबान के बीच खेला गया। जिसमें हरजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 68 रन का लक्ष्य दिया, जवाब में हरियाली मेजबान ने 6.2 ओवर में 2 विकेट खोकर आसान जीत हासिल कर फाइनल मुकाबला जीत लिया। इस टूर्नामेंट का आयोजन आवासीय विद्यालय हरियाली के पीछे खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता के सरपंच बलाराम देवासी, अमृत देवासी, वीडीओ सुरेशकुमार, कमलेश बागरेचा हरियाली , करणसिंह, घनश्यामसिंह शेखावत, प्रभुराम वेदाना, श्रवणसिंह मोरू, गजेन्द्रसिंह, दीपक गर्ग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही अथितियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की। प्रतियोगिता के आयोजन में उदयभानसिंह शेखावत, सुरेश कुमार, पप्पूराम, नारायण मीणा, रमेश मीना, गणेश मीणा , पूर्वित गर्ग का भी सहयोग रहा।