DDT News
जालोर

जालोर जिले में 41035 नए मतदाता जुड़े, अब 15 लाख 13 हजार 557 कुल मतदाता, लिंगानुपात भी बढ़कर 904 हुआ

  • पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 18683 पुरुष व 22352 महिला मतदाताओं का हुआ नया पंजीकरण
  • द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाश

जालोर . भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के अर्हता 1 जनवरी, 2025 के आधार पर द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश मेवाड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में जिले के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश मेवाड़ा ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूचियां के अंतिम प्रकाशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 7 जनवरी, 2025 तक जिले में 15 लाख 13 हजार 557 मतदाता हैं, जिनमें से 7 लाख 94 हजार 830 पुरुष व 7 लाख 18 हजार 727 महिला मतदाता है। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 29 अक्टूबर, 2024 (प्रारूप प्रकाशन) से 7 जनवरी, 2025 (अंतिम प्रकाशन) तक कुल 18683 पुरुष व 22352 महिला मतदाताओं का पंजीकरण किया गया। इस दौरान मतदाता सूची के अनुसार लिंगानुपात 897 से बढ़कर 904 हो गया।
मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले की आहोर विधानसभा (141) में कुल 2 लाख 80 हजार 601 मतदाताओं में 146542 पुरूष व 134059 महिला, जालोर विधानसभा (142) में कुल 3 लाख 3 हजार 793 मतदाताओं में 159628 पुरूष व 144165 महिला, भीनमाल विधानसभा (143) में कुल 3 लाख 20 हजार 867 मतदाताओं में 168792 पुरूष व 152075 महिला, सांचौर विधानसभा (144) में कुल 3 लाख 24 हजार 986 मतदाताओं में 171719 पुरूष व 153267 महिला एवं रानीवाड़ा विधानसभा (145) में कुल 2 लाख 83 हजार 310 मतदाताओं में 148149 पुरूष व 135161 महिला मतदाता है।
बैठक के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूचियों की हार्ड कॉपी (फोटो युक्त) एवं सॉफ्ट कॉपी (फोटो रहित) उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर चुनाव शाखा के नायब तहसीलदार राजेश व्यास, भारतीय जनता पार्टी के मुकेश राजपुरोहित, सुरेश सोलंकी व सुदर्शन व्यास, इंडियन नेशनल कांग्रेस के रमेश सोलंकी सहित मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

बागरा में निकाली रामनवमी को लेकर भव्य भगवा रैली

ddtnews

जन समस्याओं के निस्तारण के साथ ही पात्र व्यक्तियों को किया जा रहा योजनाओं से लाभांवित

ddtnews

ग्राम पंचायत हरजी में हुआ इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण) के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह का आयोजन

ddtnews

जालोर में किसान महापड़ाव में पहुंचे वैभव गहलोत, बोले- भाजपा सरकार ने किसानों का एक साल बर्बाद कर दिय

ddtnews

पत्रकार सम्मेलन में जालोर विधायक गर्ग बोले – जमाना बदल गया है, बिना पैसे न तो पत्रकारिता कर सकते है और न ही पॉलिटिक्स …,

ddtnews

पीएचसी पादरली को बेहतर सुविधाओं के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत मिला राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफिकेट

ddtnews

Leave a Comment