- सायला थाना क्षेत्र के उनड़ी में डंपर से चार को कुचलने का मामला
जालोर. सायला थाना क्षेत्र के उनड़ी में रविवार शाम बजरी से भरे डंपर ने बाइक सवार दंपति समेत व दो को कुचलने के बाद आक्रोशित परिवार व गोस्वामी समाज के लोगो ने सायला थाने के बाहर धरना दिया और अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर से वार्ता के लिए अड़ गए।
इसके बाद कलेक्टर प्रदीप गावंडे व एसपी ज्ञानचंद्र यादव धरना स्थल पर पहुँचे। इस पर गोस्वामी समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मृतक के परिवार को उचित मुआवजे की मांग के साथ ही आरोपी कड़ी सजा मिले, इसको लेकर एक मांग पत्र दिया। बता दें कि रविवार को पोषाणा के पास एक बजरी से भरे डंपर ने बाइक सवार दम्पति समेत दो बच्चों को कुचल दिया जिससे चारो की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों व समाज के लोगो ने आक्रोश जताते हुए रास्ता जाम कर दिया था, जिसके बाद काफी देर बाद एसपी की समझाइश के बाद रास्ता खोल दिया। इधर सोमवार सुबह गोस्वामी समाज के लोग सायला थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद सोमवार शाम को वार्ता हुई,लेकिन सोमवार को देर शाम होने के कारण शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में डंपर को जब्त कर लिया और आरोपी चालक तेजा की बेरी निवासी फिरोज खां दस्तयाब कर लिया। साथ ही डंपर मालिक कोरी धवेचा निवासी मेहबूब खान को भी पूछताछ के लिए बुलाया।