जालोर. जिला मुख्यालय पर रविवार को गर्ग समाज जालोर द्वारा जालोर नगर एवं जालोर ब्लॉक की कार्यकारणी विस्तार एवं राजकीय सेवा में पदोन्नत/नवचयनित कर्मचारियों के सम्मान बहुमान कार्यक्रम भीनमाल रोड गर्ग आश्रम शिव मंदिर जालोर में भगवान शिव की मंगल आरती के साथ शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग की अध्यक्षता एवं प्रदेश संरक्षक श्याम सुन्दर सोलंकी सनवाड़ा, खुशपाल गर्ग प्रदेश सचिव एवं पीयूष गर्ग तहसीलदार लोहावट के सानिध्य एवम् मार्ग दर्शन में जालोर नगर एवं जालोर ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव सर्वसम्मति से निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए।
इस दौरान कार्यक्रम में जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं का मनोबल बढेगा तथा समाज में और भी युवाओ को प्रोत्साहन मिलेगा।
इस अवसर पर गर्ग समाज प्रदेश संरक्षक श्याम सुन्दर सोलंकी ने कहा कि समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवम उनकी प्रगति हेतु समाज को अपना योगदान देना होगा, तभी बालिका शिक्षा और महिला आगे बढ़ सकेगी ।
प्रदेश सचिव खुशपाल गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को जब भी आवश्यकता पड़े तब एक आह्वान पर सभी समाजबंधू अपने मनमुटाव भूलकर तन, मन एवम् धन से एकत्रित होकर कार्य करे, तभी समाज का विकास संभव होगा। तहसीलदार लोहावट पीयूष गर्ग ने युवाओं को एकाग्र होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अध्ययन करना चाहिये तथा जब तक सफलता नहीं मिलती तब तक अपने लक्ष्य हेतु प्रयासरत रहना चाहिए ।
इस अवसर पर नवनियुक्त नर्सिंग ऑफिसर प्रफुल्ल सोलंकी सनवाड़ा, भवानी शंकर सराना, किरण गर्ग कानीवाड़ा, प्रवीण गर्ग रिछोली, कमलेश गर्ग सेरना, डिम्पल कुमारी रेवत एवम शिक्षक भर्ती में चयनित दीपक बागरेचा हरियाली, दिलीप गर्ग रिछोली एवम पदोन्नत प्राध्यापक एवम कर्मचारी नोपाराम गर्ग रानीवाड़ा काबा, हड़मताराम गर्ग सांफाड़ा, अनीता गर्ग जालौर, हरीश गर्ग सनवाड़ा, रमेश गर्ग जालौर, कलुचंद ऐलाना, जिला समाज कल्याण अधिकारी पद पर पदोन्नत महेश कुमार भीनमाल, नोटैरी पब्लिक नियुक्त पारस गर्ग थलूण्डा, पदोन्नत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार का जोगेश्वर गर्ग, श्याम सुन्दर सोलंकी, खुशपाल गर्ग एवम पीयूष गर्ग ने माला, साफा एवम स्म्रति चिन्ह देकर बहुमान किया। इस अवसर पर जालोर नगर कार्यकारणी के चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें जालोर नगर के संरक्षक पद पर महेश कुमार, लकाराम, जयरूपराम, बगदाराम को, सभाध्यक्ष पद पर जगजीवन गर्ग, विशनाराम गर्ग, अध्यक्ष पद पर भागीरथ गर्ग जालोर, उपाध्यक्ष पद पर सुभाष गर्ग वलदरा, भंवरलाल गर्ग लाल पोल, सचिव पद पर धर्मेन्द्र गर्ग जालोर, महामंत्री पद पर एडवोकेट जितेन्द्र गर्ग जालोर, मंत्री पद पर छगनलाल लेटा, संगठन मंत्री पद पर लालचंद गर्ग, मादाराम, राकेश करीयोजा, रामेश्वर गर्ग, प्रचार मंत्री पद पर राकेश देता, कोषाध्यक्ष पद पर सांवलाराम गर्ग, सह कोषाध्यक्ष पद पर मनीष बागरेचा, मीडिया प्रकोष्ठ पद पर हंसमुख गर्ग, सरकारी कर्मचारी पद पर छगनलाल गर्ग, सदस्य मनोहर, विक्रम गर्ग, कैलाश, पिंटू लेटा, सत्यप्रकाश, मोहनलाल को सर्व सम्मति से निर्वाचित कर कार्यकारणी का विस्तार किया गया। जालोर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष नोपाराम गर्ग रानीवाडा काबा, उपाध्यक्ष पद पर रूपाराम भागली, तेजाराम सरदारगढ़, सचिव पद पर देवेन्द्र कुमार रेवत, कोषाध्यक्ष पद पर हरचंद भागली, सगठन मंत्री पद पर पीराराम सेरना, अर्जुन भागली, प्रकाश रायपुरिया, भगवानाराम रेवत, प्रसार मंत्री पद पर उत्तम धानसा, महामंत्री पद पर मुकेश कुमार देलदरी, मंत्री पद पर करसन कुमार भागली, सह कोषाध्यक्ष पद पर नकुल सेरना, सह सचिव पद पर सुरेश कुमार नारनावास एवम संरक्षक गोपाराम रेवत, भरत कुमार रायपुरिया, बाबूलाल रानीवाडा काबा, बगदाराम बागरा, बाबूलाल चांदना को निर्वाचित किया गया। जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि नव चयनित नर्सिंग आफिसर, अध्यापक, एवं पदोन्नत कर्मचारी बंधुओं का बहुमान कर उनके समाज के प्रति दायित्व को बढाया हैं नव निर्वाचित समस्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में मंच का संचालन नोपाराम गर्ग रानीवाड़ा काबा ने किया ।
इस अवसर पर सेवानिवृत तहसीलदार भंवरलाल गर्ग, सेवानिवृत प्रधानाचार्य मिश्रीलाल बागरेचा, सेवानिवृत अल्पसंख्यक अधिकारी मिश्रीमल गर्ग, प्रदेश मंत्री रमेश गर्ग पोषाणा, हड़मताराम, वेदाराम गर्ग, चंपालाल गर्ग, गोपीलाल गर्ग, अमृत गर्ग गुडा बालोतान, सुरेश गर्ग थांवला, अधिवक्ता प्रताप गर्ग तडवा, भगवत गर्ग बेदाना, मालाराम, मनोहर देता, अरविन्द गर्ग, इन्द्र गर्ग कानिवाडा, मोमताराम गर्ग, सायला ब्लाक अध्यक अशोक कुमार, आहोर ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश गर्ग मिठडी, प्रदेश प्रतिनिधि अर्जुन लाल रेवतड़ा, मांगीलाल आसाना, कृष्ण कुमार गोल, भरत सोलंकी आहोर, गोरधन लाल चांदना, रमेश कुमार भागली, दिनेश देलदरी, लेखराज सांचोर, सुरेश मेडा, गोविन्द लाल पोल, हेमन्त गर्ग केशवना, पूरण प्रकाश गर्ग, छतराराम पहाड़पुरा एवं समाजबंधु उपस्थित रहे ।