DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

जालोर रावणा राजपूत महासभा की जिला कार्यकारिणी गठित, जिलाध्यक्ष चौहान बोले – समाज को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता

जालोर. रावणा राजपूत महासभा जालोर की नवीन जिला कार्यकारिणी गठन एवं नववर्ष स्नेह मिलन समारोह रविवार को सुंधा माता मंदिर पर समाज की धर्मशाला में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के नाते जसोल सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, सिरोही महासभा जिलाध्यक्ष करणसिंह राठौड़ ने अध्यक्षता की। इस दौरान जालोर डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता पूनमसिंह,जिला रोजगार अधिकारी राजूसिंह, दाउसिंह राजावत जोधपुर, हरिद्वार धर्मशाला अध्यक्ष गजेसिंह,भाजयूमो जिलाध्यक्ष गजेंद्रसिंह सिसोदिया,महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहब्बतसिंह, बाघसिंह देवड़ा,सुंधा माता धर्मशाला अध्यक्ष जसराजसिंह अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस दौरान मुख्य अतिथि चौहान ने कहा कि समाज को शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी आगे बढ़ सके। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए समाज में एकजुटता पर बल दिया। इधर, दूसरी बार राजूसिंह सोलंकी राजपुरा को महासभा जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने समाज का आभार जताते हुए नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसकेे तहत छोगसिंह राठौड़ जालोर, रणछोड़सिंह भाद्राजून, विजयसिंह सिसोदिया जालोर, मोहब्बतसिंह परिहार भीनमाल, जबरसिंह दहिया झाब को संरक्षक,मदनसिंह राठौड़ जालोर, नारायणसिंह चौहान सायला, बंशीसिंह चौहान आहोर, दलपतसिंह आर्य जालोर, सुखसिंह सिसोदिया हरजी, जेठूसिंह मांगलिया आहोर, मगसिंह चौहान दासपा व जेठूसिंह बाला को मार्गदर्शक समिति में रखा गया है,धनसिंह जालोर,धनसिंह गलीफा व अशोकसिंह मांगलिया आहोर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राजूसिंह चौहान बड़गांव को महामंत्री,बाबूसिंह मेड़ाजागीर सांचौर,दलपतसिंह राठौड़ आहोर,गोपालसिंह सोलंकी भाद्राजून,धनसिंह राठौड़ भीनमाल,बाबूसिंह चौहान हाड़ेचा,श्रवणसिंह राठौड़ सायला,बाबूसिंह रानीवाड़ा, बद्रीसिंह परमार दांतलावास, हनुमानसिंह लाखनी,पुखसिंह भाटी जालोर व भीखसिंह टापी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया। अर्जुनसिंह मांगलिया को कोषाध्यक्ष,कालूसिंह राठौड़ राजीकावास व ईश्वरसिंह परमार बिजरोल गोलिया को उप कोषाध्यक्ष,महावीरसिंह बारड़ पहाड़पुरा व परबतसिंह गहलोत आहोर को जिला प्रवक्ता बनाया गया है। इसी तरह जोगेंद्रसिंह राठौड़ आहोर,दिलीपसिंह सोलंकी रानीवाड़ा,जोगसिंह चौहान सियाणा,सम्पतसिंह झाब,जीवनसिंह मालवाड़ा, छैलसिंह भागलभीम व किशनसिंह राठौड़ कवराड़ा को जिला मंत्री,गजेंद्रसिंह मांगलिया आहोर,कस्तूरसिंह सियाणा, वीरसिंह डूंगरवा व नारायणसिंह गहलोत दासपा को संगठन मंत्री, महेंद्रसिंह पंवार नारणावास को शिक्षा समिति अध्यक्ष व जयसिंह इंदा तड़वा को कर्मचारी संघ अध्यक्ष व भरतसिंह भाटी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। बाबूसिंह परिहार,मदनसिंह गहलोत जालोर,मांगुसिंह पंवार व छोगसिंह चावड़ा को छात्रावास समिति में स्थान दिया है। विक्रमसिंह राठौड़ व विरेंद्रसिंह पंवार को कार्यालय मंत्री, सुशीलपालसिंह,हिम्मतसिंह सोलंकी व किशोरसिंह परमार बाकरा को खेल मंत्री बनाया है। वहीं श्रवणसिंह सोसिदिया हरजी,ईश्वरसिंह तड़वा, गजेंद्रसिंह मांगलिया, जगदीशसिंह सोलंकी,विरेंद्रसिंह सिसोदिया व मोड़सिंह काबावत को विधि सलाहकार बनाया है। इसके अलावा गजेंद्रसिंह सिसोदिया को राजनीति सलाहकार अध्यक्ष बनाया है। मंगलसिंह भाटी आहोर, अभयसिंह परमार जालोर, सोमेश्वरसिंह परिहार भीनमाल, रमेशसिंह चांदुर जसवंतपुरा, रामसिंह काबा मालवाड़ा को रानीवाड़ा,छैलसिंह डूंगरवा को बागोड़ा,बाबूसिंह परिहार जालोर नगर व परबतसिंह राजावत को आहोर नगर का अध्यक्ष बनाया है।जिलाध्यक्ष राजपुरा ने बताया कि इसके अलावा जिला मीडिया समिति, यातायात सलाहकार, संगीत समिति भी बनाई है। वहीं 70 कार्यकारिणी सदस्य बनाए हैं। वहीं प्रवासी प्रकोष्ठ भी गठित किया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जालोर जिले के समाजबंधु मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

पैसे दुगुना करने का झांसा देकर बुलाया और मारकर पाइप में घुसाया, तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पकड़ से दूर

ddtnews

धामिर्क स्थल पर राजनैतिक सभा का शिवसेना जिला प्रमुख पुरोहित ने जताया विरोध

ddtnews

युवा महोत्सव में बिखेरे लोक संस्कृति के रंग

ddtnews

नेत्रहीन दिव्यांग अध्यापक मंसाराम को मिला शिक्षामंत्री का साथ, लगाया मनचाही जगह

ddtnews

बालिकाएँ हर बाधा को पार कर सफलता की उड़ान भर सकती है- जिला कलक्टर

ddtnews

किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य का महत्व

ddtnews

Leave a Comment