जालोर.
जालौर जिले के सायला थाना क्षेत्र के उनड़ी पोषणा हाईवे पर रविवार शाम को एक दुर्घटना में दम्पति समेत 4 की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बावतरा निवासी ऊत्तमपुरी, पत्नी पिंटा देवी, मासूम पुत्र राज व चिंटू के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं रिश्तेदारी में जा रहे थे। उनडी-पोसाना हाइवे पर बजरी से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे चारों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर डंपर को कब्जे में ले लिया। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। इस भीषण दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।ग्रामीणों ने रास्ते को जाम कर दिया।
Advertisement