DDT News
जालोरशिक्षा

जालोर की बालिकाओं ने राष्ट्रीय स्तरीय कला उत्सव भोपाल में बिखेरा राजस्थान की संस्कृति का फन

जालोर. भारत सरकार द्वारा 1 से 7 जनवरी तक भोपाल के रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन, एनसीईआरटी में आयोजित आठ दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कला उत्सव 2024-25 में अपने हुनर का प्रदर्शन करने के लिए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवाजी नगर, जालोर की टीम मार्गदर्शक एवं प्रशिक्षक शिक्षिका शैलजा माथुर व पांच प्रतिभागी बालिकाएँ ऐश्वर्या भटनागर, आस्था तिवारी, भाग्यश्री सोनी, कीर्ति सुथार एवं पिया ने राष्ट्रीय कला उत्सव 2024 -25 ने छात्रा वर्ग में लोक नृत्य सामूहिक विधा में भाग लेकर राजस्थानी लोक संस्कृति को राष्ट्रीय पटल पर जीवंत करने का प्रयास किया।

प्रशिक्षक शैलजा माथुर के निर्देशन में विद्यालय की बालिकाओं ने पिछले नवंबर माह में अलवर में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव लोक नृत्य( सामूहिक) में शानदार प्रस्तुति प्रदान कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, फलस्वरूप जिले के दल को राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

Advertisement

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवाजी नगर के प्रधानाचार्य मनीष ठाकुर ने बताया कि शैलजा माथुर के दिशा निर्देशन में विद्यालय के दल ने दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है। शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापिका के पद पर कार्यरत राज्यस्तरीय पुरस्कृत शिक्षिका शैलजा माथुर ने विभिन्न विद्यालयों में सेवारत रहते हुए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया। इससे पूर्व में दो बार लेटा व एक बार बागरा के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर जालौर जिले का नाम रोशन किया है। फलस्वरूप इनके निर्देशन में जिले के दल को पांचवीं बार राष्ट्रीय स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल रहा है। इस बार भी महात्मा गांधी विद्यालय के दल ने कालबेलिया, कठपुतली, तेरहताली, कच्छी घोड़ी नृत्य के माध्यम से बालिकाओं ने अपने हुनर का फन बिखेर कर खूब वाहवाही बटोरी।

कला उत्सव 2024-25 में पूरे भारत के सभी राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश, केवीएस सहित 35 टीमों ने भाग लिया। इससे पूर्व जालोर जिले के दल ने दो बार लेटा व एक बार बागरा के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर जालोर जिले का नाम रोशन किया है।

Advertisement

Related posts

महंगाई के विरुद्ध जालोर मुख्यालय पर 5 को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

ddtnews

पाली संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभासिंह ने जालोर जिला कलक्टर कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, 4 अधिकारी व 10 कर्मचारी गैर हाजिर मिले

ddtnews

सर्दियों की रात में भी रक्तवीर निभा रहे अपना कर्तव्य

ddtnews

भाजपा प्रत्याशी ने कई गांवों में किया जनसंपर्क

ddtnews

जालोर सांसद उम्मीदवार लुम्बाराम की खुली चुनौती- वैभव क्या खुद गहलोत आ जाए तो भी भाजपा जीतेगी

ddtnews

आकोली में किसानों पर दर्ज मामलों की होगी पुनः जांच

ddtnews

Leave a Comment