जालोर. जिला मुख्यालय पर जाबालीपुर प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। विक्रमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस खेल महाकुंभ में जालोर जिले की कुल 32 टीम हिस्सा ले रही है।
पहले दिन हुए मैच श्री कानिवाड़ा बालाजी और अरावली वॉरियर के बीच हुआ, जिसमें कानीवाड़ा बालाजी टीम 38 रन से विजय रही। दूसरे मैच में कोलर टीम ने बिशनगढ़ को 33 रन से हराया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य सचेतक विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल खेल भावना को बढ़ावा मिलता है, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं में भी निखार आता है।
अतिथि के रूप में आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, शेरनाथ महाराज, अभिषेक जोशी, सुरेश सोलंकी, गजेंद्रसिंह सिसोदिया, डॉ समीर, सुरेंश सिंह, हैप्पी सिंह, दिव्यप्रकाश गोयल, राकेश माली, डॉ गौरव गहलोत, मदन सुथार, जाहिद ख़ान, मुकेश मीणा, निशांत शर्मा मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में हौसला अफजाई के लिए लेहराराम सुंदेशा, वीरेंद्र सिंह, सुदर्शन व्यास, राहुल सोनी, पृथ्वीराज सिंह, भरत सुंदेशा, सुरेंद्र सिंह ऊण, नाहिद अली, प्रशांत, नितिन, राजू चौधरी, तरुण सिद्धावत, दिनेश कृपलानी समेत खेलप्रेमी मौजूद थे।