जालोर. नारणावास से दीगांव तक ग्रेवल मार्ग पर डामरीकरण सड़क बनाने की मांग को लेकर नारणावास सरपंच जशोदा कंवर , रूप सिंह राठौड़ नारणावास , मनोहर सिंह , भरत सिंह नागणी व नरेंद्र गर्ग आदि ने ज्ञापन देकर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित से मांग की हैं। ज्ञापन में बताया कि नारणावास से दीगांव तक 6 किलोमीटर ग्रेवल मार्ग बना हुआ है। जो 3 किलोमीटर जालोर विधानसभा क्षेत्र की सीमा व 3 किलोमीटर आहोर विधान सभा क्षेत्र की सीमा में आता हैं। नारणावास पंचायत क्षेत्र के व दीगांव पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की लंबे समय से मांग हैं कि इस ग्रेवल मार्ग के डामरीकरण सड़क बनने से ग्रामीणों का सफर सुगम हो सकेगा साथ ही दीगांव व आसपास के ग्रामीणों को जालोर जिला मुख्यालय पर जाने के लिए 8 किलोमीटर दूरी भी कम तय करनी पड़ेगी। वहीं दूसरी ओर नारणावास पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को दीगांव , डुडसी व अन्य गांवों में जाने के लिए भी कम दूरी तय करनी पड़ेगी,जिससे समय की भी बचत होगी व ग्रामीणों का सफर भी सुगम होगा।
वर्षा काल मे ज्यादा होती हैं परेशानी
नारणावास से दीगांव तक 6 किलोमीटर ग्रेवल मार्ग बना हुआ है लेकिन वर्षाकाल में ये ग्रेवल मार्ग फिसलन भरा हो जाता हैं ऐसे में ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर सफर तय करना पड़ता हैं।
इनका कहना है…
नारणावास से दीगांव तक 3 किलोमीटर जालोर विधानसभा क्षेत्र में आता हैं इस ग्रेवल मार्ग पर डामरीकरण करवाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
-जोगेश्वर गर्ग,मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार
दीगांव से नारणावास तक बनी ग्रेवल सड़क की समस्या मेरे ध्यान में हैं । इस बार मिसिंग लिंक सड़क योजना में बनवाने की कोशिश जारी हैं।
-छगन सिंह राजपुरोहित विधायक आहोर
नारणावास से दीगांव तक बना ग्रेवल मार्ग पर वर्षाकाल में फिसलन होने से ग्रामीणों का सफर जोखिम भरा रहता हैं व ग्रामीणों को परेशानी होती हैं। इस मार्ग पर डामरीकरण करवाने के लिए राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित को ज्ञापन भेज कर मांग की हैं। ताकि ग्रामीणों का इस मार्ग पर सफर सुगम हो सके।
-जशोदा कंवर सरपंच, नारणावास