जालोर. जालोर जिला अस्पताल में आये दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसमें डिलेवरी केस, मौसमी बीमारियां, रक्त की कमी, एवं एक्सीडेंट के केस आ रहे है। जिससे आए दिन मरीजों को रक्त की आवश्यकता होती हैं।
जागरूक परिवार के सदस्य तो अपने आप रक्त की व्यवस्था कर लेते है, लेकिन कई मरीज ऐसे भी होते है, जिन्हें ऐसी परिस्थिति में जूझना पड़ता है। ऐसी ही परिस्थिति बीती रात शुक्रवार को आई। जिनके लिए ‘जालोर ब्लड डोनर ग्रुप’ मददगार बना। जिला सरंक्षक नितेश भटनागर एवं सहसरंक्षक तरुण सिद्धावत ने तीन प्रकरणों में सहायता की।
ग्रुप के जिला सरंक्षक नितेश भटनागर ने बताया कि रात्रि में जहां सर्दियों में पूरा शहर सुनसान रहता है, सभी अपने घरों में रहते है, वहीं रक्तदान ग्रुप के रक्तवीर अपना कर्तव्य निभाने को तैयार रहते है।
शुक्रवार रात को 9 बजे ग्रुप को सन्देश मिला कि फिरोज खान पुत्र मसरू खाँ निवासी बागरा को हीमोग्लोबिन 3.1 रक्त ग्रुप ‘ओ’ पॉजिटिव की जरूरत है। सरकारी अस्पताल में रक्त की जरूरत पड़ने पर ग्रुप के साथी लक्ष्मीकांत दवे पुत्र चंद्रकांत दवे निवासी पूरा मोहल्ला, जालोर ने अपना अमूल्य रक्त ‘ओ’ पॉजिटिव रक्तदान दिया।
इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में केसी देवी पत्नी उकाराम निवासी सेरना हीमोग्लोबिन 4.8 ब्लड ग्रुप ‘बी’ पॉजिटिव एपेक्स निजी अस्पताल, जालोर में ऑपरेशन केस में रक्तमित्र साथी अंकुश अग्रवाल पुत्र माणकलाल अग्रवाल निवासी साई विहार, जालोर ने अपना अमूल्य रक्त ‘बी’ पॉजिटिव रक्तदान किया। तथा इसी प्रकार अन्य मामले में सावित्री देवी पत्नी जेठाराम निवासी सूरज पोल, जालोर हीमोग्लोबिन 5.0 ब्लड ग्रुप ‘बी’ पॉजिटिव सरकारी अस्पताल में आये मरीज के लिए उनके परिवार से रमेश कुमार पुत्र उकाराम निवासी शांति नगर, जालोर ने अपना ‘एबी’ पॉजिटिव रक्तदान कर मरीज को ब्लड बैंक से ‘बी’ पॉजिटिव रक्त उपलब्ध करवाया ओर सहयोग किया।
मरीजों के परिवार एवं जालोर ब्लड डोनर ग्रुप संस्था ने साथी तरूण सिद्धावत एवं तीनों रक्तमित्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।