DDT News
जालोरराजनीति

जिला परिषद की बैठक में जोगेश्वर गर्ग ने सदस्य को दी धमकी, कहा-इस बार आकर बताना, गुस्साए रामाराम ने इस्तीफे की पेशकश की, हुई बहसबाजी

  • सांचौर जिला निरस्त पर भी गर्ग हुए आहत

दिलीप डूडी, जालोर. जिला परिषद की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख राजेश राणा की अध्यक्ष में हुई। बैठक में डिस्कॉम, जेजेएम, नर्मदा प्रोजेक्ट समेत विभिन्न विषयों चर्चा हुई। बैठक के दौरान एक विषय पर मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग व जिला परिषद सदस्य रामाराम चौधरी के बीच जमकर बहसबाजी भी हुई, गुस्साए चौधरी ने एकबारगी तो इस्तीफे की पेशकश कर दी, लेकिन बाद में समझाइश करने पर शांत हो गए।

दरअसल हुआ यूं था कि जेजेएम के मुद्दे पर चर्चा चल रही थी, इस दौरान विधायक जोगेश्वर गर्ग कहा कि जिस भी सरपंच ने बिना काम पूरा किये ठेकेदार को एनओसी दे दी है तो कमेटी बनाकर जांच करें। गर्ग ने कहा कि इसके लिए सरपंच के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी हो। गर्ग ने अधिकारियों को कहा कि ठेकेदारों से दोस्ती खत्म कर देना, ठेकेदारों की मदद करने वाली कांग्रेस सरकार चली गई है, इस पर जिला परिषद सदस्य रामाराम चौधरी खड़े हुए और गर्ग को कहा कि आप बार बार कांग्रेस के बारे में क्यों बोल रहे हो, कांग्रेस ने काम किया है, इसलिए मैं भी इस बार दूसरी बार जिला परिषद सदस्य जीतकर आया हूँ, इस पर गर्ग ने धमकी भरे लहजे में कहा कि इस बार आकर बता देना, ऐसा सुनकर रामाराम स्तब्ध हो गए। पास बैठे अन्य सदस्य ने कहा कि गर्ग साहब ऐसा नहीं बोलना चाहिए। इसके बाद सदस्य रामाराम चौधरी भी आवेश में आ गए और उन्होंने गर्ग को खरी-खरी सुनानी शुरू कर दी। रामाराम ने गर्ग को कहा कि आप चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभाव करते हो, कोई भी सरकारी कार्यक्रम हो तो उसमें स्थानीय प्रतिनिधि जो दूसरी पार्टी के है उन्हें बुलाते नहीं हो, पिछले दिनों अनार मंडी के शिलान्यास के समय भी उनको आमंत्रित नहीं किया। इस दौरान गर्ग व चौधरी के बीच काफी बहसबाजी भी हुई। रामाराम यहां रुके नहीं तैश में आकर अपनी प्रिंट कॉपी सीईओ और कलेक्टर को देकर कहा कि मेरा इस्तीफा ले लो, हम कोई अनपढ़ नहीं है। अन्य सदस्यों के मान मनौव्वल के बाद रामाराम शांत हुए। इसके बाद जोगेश्वर गर्ग ने भी अधिकारियों को स्पष्ट सन्देश दिया कि कोई भी सरकारी कार्यक्रम जहां शिलान्यास या लोकार्पण आदि हो, वहां स्थानीय प्रतिनिधि को पूर्ण सम्मान दिया जाए, भले किसी पार्टी का हो।

Advertisement
गर्ग बोले- सांचौर जालोर में आए ये हम भी नहीं चाहते

जालोर जिला परिषद की बैठक में भाजपा के ही जिला परिषद सदस्य प्रवीण माली ने कहा कि पार्टी भले ही कोई हो मैं कटुसत्य कहना चाहूंगा कि सांचौर को जिला निरस्त करने से वहां की जनता के साथ अन्याय हुआ है। हम करीब ढाई सौ किलोमीटर से चलकर जालोर आते है, कितनी तकलीफ होती है, यह आप नहीं जानते, हमारा सांचौर जिला होता तो ठीक रहता। इस पर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग बोले कि सांचौर को जालोर में हम भी नहीं लाना चाहते थे, इससे मेरी नाक काट गई, पर अब जो पहले चल रहा था, वो नहीं चलेगा, जनता के कार्य नहीं किये तो उल्टा लटका देंगे। गर्ग ने यह भी कहा कि माना कि सांचौर जिला बन जाए, लेकिन जो स्वरूप इस बार दिया उस स्वरूप में कभी जिला नहीं बन पाएगा यह मेरा दावा है।

टांकों का नहीं रहा कोई अस्तित्व

जालोर जिले में करीब एक हजार सार्वजनिक टांके पंचायतों में बने हुए हैं, उनमें पानी नहीं पहुंच पाया है, इस पर गर्ग ने कहा कि इस मामले में अधिकारी खुद भ्रम में है, क्योंकि जेजेएम के तहत हर घर नल पहुंच रहा है। ऐसे में इन टांकों का कोई अस्तित्व नहीं रहा।

Advertisement
भालनी में अलग से बनेगी बालिका स्कूल

जिला परिषद सदस्य प्रवीण माली ने भालनी में अलग से बालिका स्कूल की मांग रखी। गर्ग ने शिक्षा अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही गर्ग ने कहा कि जिले में कोई भी अस्पताल व स्कूल हो, उसके आगे नेशनल हाइवे को छोड़कर ब्रेकर बना दें।

हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाये जाएंगे। जालोर जिले में 123 स्वीकृत किये हो चुके हैं।जिस पंचायत में नहीं है तो समय पर डिमांड कर लें। जालोर विधायक गर्ग ने जालोर विधानसभा के 42 गांव जो इआर प्रोजेक्ट में जुड़े हुए है, उसकी प्रगति रिपोर्ट मांगी, जिसका अभियंता जवाब नहीं दे पाए।

Advertisement
किसानों के खातों में पैसे नहीं पहुंचने की शिकायत

जिला परिषद सदस्य प्रवीण विश्नोई ने कहा कि किसान ट्रांसफार्मर चेंज करवाते है, उस दौरान किसानों के खातों में सात सौ रुपये डालने का प्रावधान है, लेकिन किसानो के खातों में जमा नहीं हो रहे हैं। पिछली बैठक में मामला रखा था, कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी प्रकार उषा जोगसिंह राजपुरोहित ने रेवतड़ा-बाकरा रोड को सही करवाने व विद्युत वोल्टेज समस्या से निजात दिलाने की मांग रखी।

इन बिंदुओं पर भी जमकर चर्चा

जल जीवन मिशन पर चर्चा के दौरान सरनाऊ ग्राम पंचायत में नर्मदा परियोजना के बकाया कार्य की वस्तुस्थिति के संबंध में जानकारी लेते हुए पाईप चोरी करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की बात कही जिसके प्रत्युत्तर में पुलिस अधिकारियों ने पाईप चोरी की घटनाओं के खुलासे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में विद्यालय में पिंक शौचालय के निर्माण के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

Advertisement

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा ने जिला परिषद की बैठक के एजेण्ड से अवगत करवाया। इस दौरान रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदम्बरा परमार, सहित जिला परिषद के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

गुजरात राज्य के जल संसाधन मंत्री कुंवरजी बावलिया से देवजी पटेल ने की मुलाकात

ddtnews

लायंस क्लब जालोर की बैठक में शर्मा अध्यक्ष व मेहता सचिव नियुक्त

ddtnews

जालोर मेगा जॉब फेयर में 2691 को मिला नौकरी का ऑफर, साहिल खान को सर्वाधिक पांच लाख का पैकेज मिला

ddtnews

तासखाना बावड़ी में कूदा व्यक्ति, देर शाम तक गोताखोर कर रहे ढूंढने का प्रयास

ddtnews

आत्मरक्षा केंद्र के विहान राज सक्सेना का राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में चयन

ddtnews

Leave a Comment