DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत रामेश्वरम् के लिए विशेष रेलगाड़ी शनिवार को रवाना होगी

जालोर . देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के तहत 4 जनवरी, शनिवार को दोपहर 3.30 बजे भगत की कोठी (जोधपुर) रेलवे स्टेशन से विशेष रेलगाड़ी वाया पाली-जवाई बांध होते हुए रामेश्वरम् के लिए रवाना होगी।

-
विज्ञापन

देवस्थान विभाग राजस्थान जोधपुर के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना-2024 के तहत 4 जनवरी को चलाई जा रही इस यात्रा गाड़ी में भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से जोधपुर संभाग के जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, फलौदी व सांचौर (जालोर) के 526, पाली रेलवे स्टेशन से पाली जिले के 120 एवं जवाई बांध़ रेलवे स्टेशन से जालोर जिले के 130 यात्री सहित कुल 776 यात्री सवार होंगे। इन यात्रियों को तीनों रेलवे स्टेशन पर पहुँचने के लिए सूचित किया जा रहा हैं ताकि वे समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सकें। भगत की कोठी (जोधपुर) रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10 बजे, पाली रेलवे स्टेशन पर प्रातः 11 बजे तथा जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2 बजे से रिपोर्ट करनी होगी। यात्रा के दौरान यात्रियों की देखरेख के लिए 1 ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारी, चिकित्सा व्यवस्था के लिए 1 डॉक्टर व 2 नर्सिंग अधिकारी रहेंगे, जो यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे।

Advertisement

उन्होंने बताया कि विशेष रेलगाड़ी के लिए चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा हैं। यात्री को अपने साथ ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र), मूल जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो अनिवार्य रूप से अपने साथ लाने होंगे साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री आवश्यक औषधियाँ, व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपड़े) लाने होंगे। ट्रेन में 8 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाएँ देवस्थान विभाग,राजस्थान सरकार द्वारा की जायेगी तथा यात्रियों के लिए यात्रा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।

Advertisement

Related posts

भाद्राजून में अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की तथ्यात्मक जाँच के लिए टीम गठित

ddtnews

सराहनीय कार्य करने पर नारणावास गौ सेवा टीम के सदस्यों का किया अभिनंदन

ddtnews

भारत को विश्व की आर्थिक महाशक्ति बनाना है तो भीनमाल वालों से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है – स्वामी रामदेव

ddtnews

पीर गंगानाथ महाराज रेवत से चातुर्मास पूर्ण कर 15 को पहुंचेंगे भैरूनाथ अखाड़ा

ddtnews

कहीं नेट की समस्या से राशन नहीं मिलता है तो कहीं दस वर्षों से बदहाल पड़ा है उप स्वास्थ्य केंद्र

ddtnews

डिस्कॉम की एमनेस्टी योजना : ब्याज व पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट, किसानों को भी विशेष फायदा

ddtnews

Leave a Comment