DDT News
जालोर

जिला कलक्टर ने सावीधर में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का किया निस्तारण

  • जिलेभर में हुआ पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

जालोर . राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरूवार को जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिनमें आमजन की परिवेदनाएँ प्राप्त कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जसवंतपुरा उपखण्ड के सावीधर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्हांने अधिकारियों को केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने के साथ ही जनता की समस्याओं पर प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए परिवादों के मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।

Advertisement

जनसुनवाई के दौरान सावीधर से भीनमाल तक डामरीकरण कार्य करवाने, आधार सेंटर खुलवाने, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन की मरम्मत करवाने, फसल बीमा का क्लेम दिलवाने, विद्युत लाईन हटाने, पक्का नाला निर्माण करने, कॉलोनी को विद्युत लाईन से जोड़ने, अधिक क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगवाने व खेल मैदान की भूमि आवंटित करने सहित विभिन्न विभागों से संबंधित परिवाद प्रस्तुत हुए जिनकी सुनवाई करते हुए जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने विभिन्न परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया तथा शेष प्रकरण राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

-
विज्ञापन

जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित केन्द्र व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

Advertisement
जिला कलक्टर ने श्री दुदेश्वर गौशाला में पानी की समस्या के तुरन्त समाधान के दिए निर्देश

जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने श्री दुदेश्वर गौशाला समिति सावीधर में गौवंश के पानी की समस्या के परिवाद को संवेदनशीलता से सुनते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को तुरन्त गौवंश के लिए पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भीनमाल दौलतराम चौधरी, जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी रामलाल मीणा, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, सरपंच सुबटी देवी, उप सरपंच घेवाराम पारीक, ग्राम विकास अधिकारी जसराज परिहार, पटवारी भावेश दवे, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

सुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

ddtnews

निम्बावास में घुड़दौड़ प्रतियोगिता, सराड़ा चाल में मठ की घोड़ी रही प्रथम

ddtnews

मार्गदर्शन व मेहनत के बूते सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने 12वीं कला वर्ग में पाए अच्छे अंक

ddtnews

गजीपुरा : धुँधलेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हुए विभिन्न आयोजन

ddtnews

व्यक्ति समाज और राष्ट्र के प्रति गंभीर अवलोकन विश्लेषण और चिंतन का समाहार है ‘अपनेपन का भान चाहिए‘ – व्यास

ddtnews

भारतमाला प्रोजेक्ट पर निम्बाउ में बॉक्स पुलिया निर्माण का ग्रामीणों ने जताया विरोध

ddtnews

Leave a Comment