जालोर. हरजी गांव में रोटरी कम्युनिटी कॉर्प्स हरजी, श्री जैन संघ हरजी एवं रोटरी क्लब, जालोर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष संजय सुंदेशा ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी कम्युनिटी कॉर्प्स हरजी, श्री जैन संघ हरजी एवं रोटरी क्लब, जालोर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित करवाया गया। जिसमें आसपास ग्रामीण क्षेत्रों एवं हरजी ग्राम से 227 से अधिक लोगों एवं मरीजों ने निशुल्क परामर्श शिविर कैम्प का लाभ उठाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी रोटरी इंटरनेशनल 3055 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मोहन पाराशर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक कार्यों की बदौलत ही रोटरी की पहचान देश-विदेश में है। शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, जल संरक्षण में क्लब की ओर से कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। क्लब रोटरी फाउंडेशन की मदद से बड़ी योजनाओं को धरातल पर लाने हेतु प्रयासरत हैं।
असिस्टेंट गवर्नर रोटरी इंटरनेशनल डॉ.पवन ओझा ने बताया कि रोटरी के सेवन फोकस एरिया में से एक क्षेत्र बीमारी की रोकथाम एवं स्वास्थ्य पुनर्स्थापना के उद्देश्य के तहत इस तरह के शिविर का आयोजन विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के साथ मिलकर किया जाता है जिससे की आम जनता को विशेषज्ञ सेवाओं का लाभ मिल सके और लोगो में विभिन्न संक्रामक एवं असंक्रामक रोगों को लेकर जागरूकता उत्पन्न हों।समय पर बीमारी का निदान हो सके और सही समय पर इलाज संभव हो सके l
शिविर में पालनपुर देसाई हॉस्पिटल से डॉ. रवि देसाई, श्रीनाथ हॉस्पिटल जालोर से जनरल फिजिशियन डॉ. किरण प्रजापति, मातेश्वरी डेंटल हॉस्पिटल से दंत चिकित्सक डॉ. कुलदीप सुंदेशा ,श्रीराम हॉस्पिटल से प्रसूती एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.उकाराम चौधरी, डायबिटीज एवं ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अजाराम चौधरी ,लेजर एवं लेप्ररोस्कोपिक सर्जन एवं पाइल्स रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ त्रिवेदी एवं उनके सहयोगी स्टाफ ने शिविर में आये मरीजों एवं परामर्श के लिए आये ग्रामीण लोगों की स्वास्थ्य जांच की ।
शिविर आयोजन में रोटरी कम्युनिटी कॉर्प्स हरजी के अध्यक्ष राहुल व्यास, संरक्षक चम्पतलाल सोमपुरा ने शिविर व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करके शिविर को सफल बनाया ।
रोटरी क्लब ऑफ बेलगाम एलीट से रोटेरियन हेमेंद्र पारसमल एवं श्री जैन संघ हरजी के अध्यक्ष अंबालाल तोलचंद, इंदरमल लेखराज, मांगीलाल, केसरीमल, रमेश वीरचंद, राकेश इंदरमल, डॉ.महेंद्र इंदरमल, मोहनलाल ओटमल ने भी शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की।
शिविर समापन में रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष संजय सुन्देशा सचिव सीए जिशान अली एवं कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सुंदेशा ने शिविर में पधारकर अपनी सेवाऐ प्रदान करने वाले सभी डॉक्टर्स एवं उनके सहयोगी सदस्य एवं रोटरी कम्युनिटी काॅर्प्स, श्री जैन संघ हरजी का निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित करने पर उनका आभार और अभिनंदन प्रकट किया।