DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

धानसा में शिविर में 1840 मरीजों की आंखों की जांच की

जालोर. जिले के धानसा के राजकीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में रविवार को भामाशाह सोहनराज पुत्र वच्छराज पटियात धानसा की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द यादव रहे । डॉक्टर नरपत सोलंकी, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष दीपसिंह धनानी भैरूमल जैन जालोर, रतन चन्द जैन मोदरा, तहसीलदार जसवंतपुरा नीरज कुमारी, मंजू सोलंकी, महेंद्र मुणोत, वरिष्ठ अतिथि पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह राठौड़ समेत रहे। अतिथियों ने शिविर का शुभारंभ करते हुए मां आशापुरी व गुरू महाराज की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई । राष्ट्रीय शोक के कारण स्वागत परम्परा नहीं अपनाई गई।

Advertisement

अधीक्षक ज्ञानचन्द यादव ने कहा कि जो भामाशाह जन्म भूमि पर खर्च करता है बहुत धन्यवाद के आभारी है। उनके कर्म भूमि चित्रदुर्गा है पर गांव से लगाव तो देखो हर साल अपने गांव के लोगों के लिए लाखों रुपए खर्च कर कर लोगों का निशुल्क इलाज करवाते हैं, जो ऑपरेशन के लायक होते हैं। उनका ऑपरेशन करवाना यह एक बहुत पुण्य का काम है ऐसे कामों में आगे आना चाहिए । कमाते तों पैसा प्रवास बाहर मगर अपनी जन्मभूमि के लिए भी धन का खर्च करते हैं। जिस जमीन के गांव में पैदा हुए, उसे जमीन का कर्ज अदा करते हैं। ऐसा भामाशाहों का मैं बहुत-बहुत आभार करता हूं।

साथ ही उसने एक्सीडेंट मामले को बताते हुए कहा कि जिले में बीते वर्ष 135 एक्सीडेंट हुए थे । अबकी बार 111 कम तो हुए हैं। मगर मैं यहां गांव वालों को और युवा पीढ़ी से आग्रह करता हूं । दुपहिया वाहन पर अपना हेलमेट जरूर पहनें, चालान के डर से नहीं बल्कि अपने शरीर की रक्षा के लिए पहनना होता है।

Advertisement
-
विज्ञापन

पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष दीप सिंह धनानी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पैसा हमेशा दूसरों के लिए खर्च करना ऐसा संस्कार अपने बच्चों को भी दे धन का सदुपयोग करना चाहिए। जो दूसरों के लिए भी काम आ सके अपने माता-पिता के संस्कारों को याद रख कर जीवन में पुण्य कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। साथ ही डॉक्टर नरपत सोलंकी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बेंगलुरु जाकर लोगों का इलाज करता हूं और मैं फॉरेन कंट्री भी जाता हूं मगर जन्म भूमि में पैदा हुआ उसे पर कार्य करना लोगों का इलाज करना यह मेरा करते हुए कर्तव्य जिसे मैं ऐसे तो मेरी जन्म भूमि में नहीं रह सकता मगर लोगों के इलाज के लिए मैं करीबन 5 6 दिन से मेरी लगातार टीम काम कर रही है और मैं भी काम कर रहा हूं जिसे मेरे यहां की पब्लिक से रूबरू होता हूं मैं इतने लोगों से नहीं मिल सकता मगर ऐसे कैंप लगाने से हमारे गांव के लोगों से मुलाकात होती है और मेरा दिल खुश होता है भगवान मुझे ऐसे सेवा के अवसर देता रहे।

डॉक्टर नरपत सोलंकी ने ज़रूरी सावधानी बरतने का भी कहा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद सर के नीचे पानी डाल कर नहाना है सिर पर नहीं डालना।भामाशाह सोहनराज ने सफल ऑपरेशन में आई प्रॉजेक्ट दृष्टि की टीम को भी धन्यवाद दिया।जरूरत मंद लोगों का डॉक्टर नरपत सोलंकी द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। 1840 मरीजों की आंखें जांच कि 985 लोगों को आंखों के चश्मे दिए गए। वह निशुल्क दवाई वितरण की गई। भामाशाह सोहनराज पटियात का बहुमान किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन विक्रमसिंह राठौड़ ने किया। कार्यक्रम में चैनसिंह राठौड़, रामसिंह मेड़तिया, डॉ.अमरसिंह धनखड, डॉ.रामेश्वर गौत्तम , प्रवीण जैन, हुकमसिंह, छैलसिंह, महावीर शर्मा, चनणी कुमारी,वगताराम कुयाराम, जयन्तिलाल राव, दलाभाई राव सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में हुए 213 पुरुष व महिलाएं लाभान्वित

ddtnews

 जालोर बीसीएमओ ने किया 108 एम्बुलेंस का औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर लगाई पेनल्टी

ddtnews

जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने बच्चों संग दीपावली की खुशियाँ बांटी

ddtnews

जालोर : तवाव में 12 वर्षीय बालक बोरवेल में गिरा, निकालने के प्रयास जारी

ddtnews

बागरा में राजपूत समाज का स्नेहमिलन समारोह आयोजित, दिखाई एकजुटता

ddtnews

भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष के जन्मदिन पर शिविर आयोजित, 13 जनों की आंखों के ऑपरेशन करवाए

ddtnews

Leave a Comment