- फोटोग्राफर का स्नेह मिलन व सम्मान समारोह हुआ आयोजन, 5 जिलों के फोटोग्राफरों ने लिया भाग
जालोर. तस्वीरें खींचकर जीवन में खुशियों का रंग भरने वाले फोटोग्राफर्स का रविवार को स्नेहमिलन कार्यक्रम हुआ। जालोर के सामतीपुरा रोड पर स्थित गार्डन में रविवार को जालोर फोटोग्राफर एसोसिएशन संस्थान के द्वारा फोटोग्राफर का स्नेहमिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान जोधपुर संभाग के 5 जिलों से बड़ी संख्या में फोटोग्राफर शामिल हुए। जिनको संस्था के द्वारा साफा व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
मीडिया प्रभारी हुकमीचंद सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम में जालोर-सांचौर, जोधपुर, पाली, सिरोही व बालोतरा जिले के फोटोग्राफरों का स्नेहमिलन व सम्मान समारोह में 5 जिलों के सभी फ़ोटोग्राफरों को संस्था के पदाधिकारियों व मुख्य अतिथियों के द्वारा साफा स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इसी दौरान जोधपुर संभाग के 5 जिलों से आए वरिष्ठ फोटोग्राफरों ने संबोधित कर सभी फोटोग्राफरों का उत्साहवर्धन किया और बताया कि फोटोग्राफर ही एक ऐसा व्यक्ति है। जो फोटो खींचने के बहाने सबको मुस्कराने का कहकर खुश करता है। इसके साथ ही कार्यक्रम में भामाशाह के तौर पर सहयोग देने वाले व कार्यकर्ताओं का भी साफा पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान भोजन प्रसादी भी रखी गई।
इस दौरान जालोर अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सोलंकी, जोधपुर अध्यक्ष मुकेश कच्छवाह, पाली के जयपाल परिहारिया, सिरोही अध्यक्ष प्रवीणसिंह सोलंकी, सांचौर अध्यक्ष दीपक जीवनानी व बालोतरा अध्यक्ष पिन्टू आर खारवाल समेत विभिन्न जिलों के तहसील अध्यक्ष व जालोर एसोसिएशन संरक्षक शिव कुमार सैनी, एम इशाक, मंगल परमार, उपाध्यक्ष उजीर सिलावट, कोषाध्यक्ष बंसीलाल राव , सचिव मुकुंद सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष जालम गुर्जर, शहजाद ख़ान, रमेश सेन, लालाराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में फोटोग्राफ़र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी व नरपत आर्य ने किया।