जालोर. जिला मुख्यालय पर मंगलवार को सुबह 11.00 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान में “सम्मान मार्च” निकाल राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
रैली अंबेडकर सभा स्थल हरिदेव जोशी सर्किल से रवाना हुई जहा कांग्रेसियों ने पहले डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए हाथ में तिरंगा लिए कांग्रेसी कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचे वहाँ पहुँचकर समस्त कांग्रेसजन ने भाजपा सरकार एवम अमित शाह के विरोध में जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया उसके पश्चात जिला कलेक्टर जालोर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्रीअमित शाह इस्तीफा दो, अंबेडकर का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगाए।
इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व अध्यक्ष जन अभियोग निराकरण समिति पुखराज पाराशर ने कहा कि बीजेपी हमेशा मुद्दे को भटकाने का काम करती है जिस प्रकार से गृह मंत्री जैसे पद को सुशोभित करने वाले ऐसी बात करते हैं तो यह निंदा के लायक है और डॉ आंबेडकर पर गृह मंत्री के इस बयान से देश में उबाल उबाल आया है और लोगों में भाजपा सरकार और गृह मंत्री के खिलाफ नाराजगी है और अमित शाह को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
पुखराज पाराशर ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा से ही जनाधार रहा है उन्होंने कहा कि संसद में अडानी जैसे मुद्दे पर बहस को टालने के लिए बीजेपी ध्यान भटकाती है ताकि इन मुद्दों पर चर्चा नहीं हो। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस इन सबसे डरने वाले नहीं है और आमजन की आवाज को हमेशा उठाते रहेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जन अभियोग निराकरण समिति पुखराज पाराशर,जिला सह प्रभारी हरीश परिहार, जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, सरोज चौधरी, सवाराम पटेल, उमसिंह, आमसिंह,जुल्फिकार भुट्टो, योगेंद्रसिंह कुम्पावत, सवाईसिंह, पीरसिंह मालपुरा, लक्ष्मणसिंह सांखला, कैलाश शर्मा, शीला चौधरी, कृष्ण कुमार वणिका आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।