जालोर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिबसलर में सोमवार को 400 विद्यर्थियों को स्वेटर वितरण का कार्यक्रम भामाशाह लाख सिंह पुत्र बाबू सिंह राठौड़ के आथित्य में सम्पन हुआ।भामाशाह प्रेरक शिक्षक कमलसिंह काबावत ने बताया कि सोमवार को स्थानीय विद्यालय में संस्था प्रधान जितेंद्र कुमार गोस्वामी की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष डूंगरसिंह काबावत के सानिध्य में वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिसमें भामाशाह की पुत्री लक्ष्मी कंवर व जिनल कवर के जरिये वितरण किया गया।स्वेटर पाकर नोनिहालो के चेहरे खिले। जिसमें कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी बालक बालिकाओं को भामाशाह परिवार द्वारा स्वेटर वितरित किये। कार्यक्रम में भामाशाह परिवार को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।कार्यक्रम में उपप्रधनाचर्य शंकर लाल, मोहन लाल, सुरेश कुमार, चोपा राम देवासी ,जोग सिंह, लाखा राम,किरण पातावत, रविन्द्र सैनी ,फूलचंद,अणसी देवी,राजेश्वरी, पोला राम,सुरेन्द्र सिंह,गौतम देवासी,मोनिका ,नीतू कुमार ,विनोद गहलोत समेत स्टाफ गण उपस्थित थे।