जालोर. पिछले दिनों बालोतरा में चाकुओं से गोदकर विशनाराम मेघवाल की हत्या करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर त्वरित न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को जालोर मेघवाल समाज संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष मदनलाल दहिया, महासचिव मोहनलाल चिवड़ा व खसाराम परिहार ने बताया कि विशनाराम मेघवाल की दिन दहाड़े चाकुओं से गोद कर की गई हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि हत्या दोपहर में 1.30 बजे हुई है, इस समय से लगभग 7 घण्टे बाद तक बालोतरा से कोई रैल का आवागमन नहीं है एवं न ही यहां पर एयरपोर्ट है। साधारण बसों का आना-जाना है। दिन दहाड़े बाजार में खुले आम चाकुओं से गोद कर हत्या करने एवं लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर थाना स्थित होने एवं जिला कलक्टर का मुख्यालय वहीं पर होने के पश्चात् भी घटना हुए लगभग कई समाप्त होने के पश्चात भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। ज्ञापन में बताया कि इस घटना से सर्वसमाज में रोष है।