DDT News
जालोरहेल्थ

एडीएम ने सामान्य चिकित्सालय जालोर का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ

  • साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का किया अवलोकन
  • फर्मों की कार्यप्रणाली की जांच के लिए कमेटी का गठन करने के दिए निर्देश

जालोर . अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने सोमवार को प्रातःकाल जिला मुख्यालय पर स्थित सामान्य चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने जिला चिकित्सालय जालोर में निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने लगातार अनुपस्थित चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए निर्देशित किया तत्पश्चात् ओ.पी.डी की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सामान्य पुरुष वार्ड में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर साफ सफाई करने के निर्देश भी दिए।

Advertisement

अतिरिक्त जिला कलक्टर ना अस्पताल लैब में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अनुबंधित फर्म से नियमित तकनीकी सहयोग लेकर जांच उपकरणों इत्यादि को दुरस्त रखते हुए, विभिन्न जांचों को नियत समय पर कर उसकी रिपोर्ट मरीजों को तत्काल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में अवस्थित ब्लड बैंक का अवलोकन कर ब्लड बैंक लाईसेन्स नवीनीकरण में आ रही तकनीकी समस्या के समाधान के लिए नवीन कक्ष इत्यादि सुविधाओं के लिए विभागीय स्तर पर त्वरित कार्यवाही करवाने की बात कही।

उन्होंने महिला एवं वरिष्ठ नागरिक वार्डों का निरीक्षण करने के उपरांत डायलिसिस वार्ड की व्यवस्थाएं जांची तथा उपस्थित नर्सिंग स्टाफ व टैक्नीशियन को अस्पताल प्रशासन के देखरेख में राज्य सरकार के नॉर्म्स अनुसार मरीजों को नियमानुसार सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।

Advertisement

उन्होंने प्रमुख चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल की साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्थार्थ अनुबन्धित फर्म को निविदा शर्त अनुसार उच्च मानदण्ड की सुविधाएं व व्यवस्थाएं रखने के लिए पाबन्द करें। उन्होंने प्रमुख चिकित्साधिकारी को फर्मों की कार्यप्रणाली की जांच के लिए कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की जानकारी लेकर प्रमुख चिकित्साधिकारी को नियमित रूप से कचरा निस्तारण करवाने की बात कही।

-
विज्ञापन

उन्होंने शौचालयों तथा चिकित्सालय परिसर की नियमित तौर पर साफ-सफाई तथा मरीजों के स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं सुरक्षा व्यवस्थार्थ सी.सी.टी.वी. कैमरा सुविधा को सुचारू रखने एवं एम्बुलेंस व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने एवं मुस्तैदी से मरीजों की परिचर्या करने एवं शालीनतापूर्वक व्यवहार करने के लिए चिकित्सालय प्रशासन को निर्देशित किया।

Advertisement

इस अवसर पर प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. पूनम टांक, उप नियंत्रक डॉ. कमलेश मीना सहित चिकित्साधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

कांग्रेस नेता सचिन पायलट के जन्मदिन पर जिलेभर में हुए कार्यक्रम

ddtnews

मेघवाल समाज की 250 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

ddtnews

जालोर नागरिक बैंक ने उल्लेखनीय व्यवसाय वृद्धि की – जोगेश्वर गर्ग

ddtnews

हरदिल अजीज समाजसेवी मनीष सिंधी की स्मृति में रक्तदान शिविर

ddtnews

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा की तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन

ddtnews

बिजली कटौती एवं अनियमित पेयजल आपूर्ति से परेशान महिलाओं ने आहोर विधायक की मौजूदगी में फोड़ी मटकियां

ddtnews

Leave a Comment