जालोर. रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने सोमवार को जालोर जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के. गावंडे को ज्ञापन सौंपकर जसवंतपुरा तहसीलदार की गरीबों को परेशान करने की शिकायत की।
ज्ञापन में बताया कि तहसीलदार जसवन्तपुरा के द्वारा ग्राम पंचायत राजपुरा में खातेदारी भूमि में धनाढ्य, राजनैतिक प्रभावशाली लोगों की बनी पक्की दुकानों को हटाने की कार्यवाही नहीं करके असहाय गरीब एवं अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों द्वारा अपनी जीविकोपार्जन के लिए स्वयं की खातेदारी में बनाई गई कच्ची एवं अस्थाई दुकानों को राजनेतिक दबाव में आकर अन्याययपूर्वक तरीके से हटाने की कार्यवाही की जा रही है, जिसे रुकवाया जाय। उनके साथ आए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत राजपुरा के ग्राम शिवगढ़ में शिवगढ़ तिराये एवं कारलू रोड पर ग्राम शिवगढ़ में राम रसोळा मंदिर के सामने तथा ग्राम शिवगढ़ में ही वाडा भोजा से चाण्डपुरा सर्किल पर आराजी खातेदारी में पक्की दुकानें निर्माण की है।
इसी प्रकार ग्राम दांतलावास के पास भी खातेदारी में पक्की दुकाने की है एवं पहाडपुरा में भी मुख्य रास्ते पर शराब की पक्की दुकान निर्माण की हुई है। इन धनाढ्य एवं ऊंचे लोगों एवं राजनैतिक पहुंच वाले व्यक्तियों के विरूद्ध तहसीलदार जसवन्तपुरा के द्वारा दुकाने हटाने की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जबकि इस बारे में तहसीलदार जसवन्तपुरा को हम ग्रामपंचायतवासी राजपुरा के लोगो द्वारा कई बार अगवत करवाया है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार जसवन्तपुरा द्वारा असहाय, गरीब अनुसूचित जाति-जनजाति दिहाड़ी मजदूरी पेशा व्यक्तियों के द्वारा अपनी खातेदारी में कच्ची एवं अस्थाई आजीविका के लिए बनाए गए निर्माण को ऊंचे राजनैतिक व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से फायदा पहुंचाने के लिए हमारे कच्चे/अस्थाई निर्माण को हटाने के लिए नोटिस जारी करके कार्यवाही कर रही है।