- श्री शांतिनाथ गुरुकुलम घुमन्तू छात्रावास में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित
जालोर. जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी चिदम्बरा परमार ने कहा कि आपको जीवन में पढ़ लिखकर कुछ बनना है तो लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ निश्चय के साथ कड़ा परिश्रम करना होगा।
यह बात उन्होंने रविवार को श्रीशांतिनाथ गुरुकुलम् घुमन्तू छात्रावास में आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम में कही। चिदम्बरा ने बच्चों को सफलता के गुर सिखाते हुए कहा कि आपको अपने गुरु के प्रति आदर भाव रखना चाहिए। गुरु ही है जो आपके जीवन को सही दशा और दिशा दे सकता है। उन्होंने अपने स्कूल जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें साइंस और गणित विषय काफी पसंद थे, जिसमें उन्हें पूरे में से पूरे मार्कस मिलते थे, लेकिन संस्कृत विषय कठिन लगता था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। संस्कृत विषय को अतिरिक्त समय दिया और उन्हें संस्कृत विषय में भी सफलता मिली। इसलिए आप सभी बच्चों को भी कठिन विषय से दूर नहीं भाग कर उस विषय को अतिरिक्त समय देकर समझने की कोशिश करनी चाहिए। निरंतरता और कड़ी मेहनत से आपको कठिन विषय सरल लगने लगेगा।
कार्यक्रम में उन्होंने घुमन्तू समाज के बच्चों के साथ बातचीत की तथा उनके साथ भविष्य निर्माण को लेकर चर्चा भी की। साथ अपने अनुभव भी साझा किए। इससे पूर्व घुमन्तू छात्रावास संचालन समिति की ओर से मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि चिदम्बरा परमार का स्वागत किया गया। वहीं कार्यक्रम में घुमन्तू समाज के बच्चों ने ढोल की थाप पर लोकगीतों की प्रस्तुत देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हाथों से घुमन्तू समाज के बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर छात्रावास संचालन समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर रांदड़, सचिव कानाराम परमार, कोषाध्यक्ष गोपाल जोशी, आदर्श विद्या मंदिर के जिला सचिव अजय गुप्ता, विद्या भारती के निदेशक के.एन. भाटी, अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष अश्विन राजपुरोहित, छात्रावास अधीक्षक छगनलाल, सोम भारती, ललित राजपुरोहित समेत छात्रावास के बच्चे उपस्थित थे।