जालोर. सीनियर सिटीजन फोरम एवं ब्रह्माकुमारीज ,जालोर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व ध्यान दिवस पर “अलविदा तनाव ” आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ स्वस्थ समाज की पुनर्स्थापना कार्यक्रम सीनियर सिटीजन पार्क हाल शिवाजी नगर जालोर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वरिष्ठ वक्ता इंटरनेशनल मोटिवेशन ब्रह्माकुमार पीयूष भाई ने अलविदा तनाव विषय के अंतर्गत बताया कि आज के जीवन की भागदौड़ में मनुष्य मोह माया में इतना अधिक तनावग्रस्त हो गया है, अंशाति का वातावरण पूरे विश्व भर में फैल गया है और आज के समाज में फैली बुराइयों एवं समस्याओं से जुड़े विषयों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान में तनाव रहित होने के लिए मनुष्यों को अजातशत्रु बनना होगा। साथ ही संपूर्ण विश्व को विश्वामित्र के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने प्रातःकालीन नित्य ॐ शान्ति के योगासन, ध्यान को अपनाने की अपील की।
ब्रह्माकुमारीज राजयोग केन्द्र जालोर की रंजु दीदी ने कार्यक्रम में बताया कि अपने मन को एकाग्रचित कर शांतिपूर्ण समाधान पर जोर देकर भारत देश को फिर से विश्व गुरू बनाना होगा तभी पूरे विश्व में शांतिपूर्ण वातावरण बनेगा ।
रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3055 प्रांत के जनरल सेकेट्ररी कानाराम परमार ने अपने उद्बोधन में बताया कि रोटरी इंटरनेशन में लोग तनाव को दूर रखने एवं सम्पूर्ण मानव-जाति के सेवाभाव करने के लिए जुड़ते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष संजय सुंदेशा ने नई दिल्ली से पधारे इंटरनेशनल मोटिवेशन वक्ता राजयोगी ब्रह्माकुमार पियूष भाई का और ब्रह्माकुमारीज राजयोग केन्द्र जालोर से पधारी रंजु दीदी एवं उनके साथ आये अतिथिगणों का सादर अभिनंदन और धन्यवाद अर्पित किया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब की पूर्व अध्यक्ष सपना बजाज, विनीता ओझा, सचिव सीए जिशान अली,शीला चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, सीनियर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष ऋषि कुमार, सचिव अंबालाल सुंदेशा, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र नाग, ललित दवे ,मूल राज भंडारी, कानाराम प्रजापत, पुखराज, सांवलचंद माली एंव अन्य वरिष्ठ नागरिक संस्थान के सदस्यगण उपस्थित रहे ।