DDT News
जालोरराजनीति

जन समस्याओं के निस्तारण के साथ ही पात्र व्यक्तियों को किया जा रहा योजनाओं से लाभांवित

जालोर. सुशासन सप्ताह के तहत 19 से 24 दिसम्बर तक चलाए जा रहे प्रशासन गांवों की ओर अभियान के तहत सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविर का आयोजन कर जन शिकायतों के निस्तारण के साथ ही विभागों द्वारा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा हैं।

सुशासन सप्ताह शिविर में दोनों पैरों से दिव्यांग प्रकाश कुमार को मिली व्हीलचेयर

सुशासन सप्ताह के तहत जालोर पंचायत समिति सभागार में में आयोजित शिविर में दोनों पैरों से दिव्यांग जालोर निवासी प्रकाश कुमार पुत्र अदराराम मेघवाल को व्हीलचेयर उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया गया।

Advertisement
-
विज्ञापन

शिविर के दौरान शिविर प्रभारी जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी के समक्ष जालोर निवासी दिव्यांग प्रकाश कुमार पुत्र अदराराम मेघवाल ने उपस्थित होकर बताया कि वह दोनों पैरों से दिव्यांग है जिसके कारण उसे घूमने-फिरने एवं रोजगार कार्य स्थल पर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उसे दैनिक कार्यों के लिए दिव्यांग उपकरण व्हीलचेयर की आवश्यकता है। परिवेदना सुनकर जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर के ब्लॉक प्रभारी को दिव्यांग प्रकाश कुमार को मौके पर ही दिव्यांग उपकरण व्हीलचेयर उपलब्ध करवाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर के ब्लॉक प्रभारी ने मौके पर ही आवेदन तैयार करवाकर प्रकाश कुमार को व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई जिसे पाकर प्रकाश कुमार ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि अब वह अपने दैनिक कार्यों एवं रोजगार कार्यस्थल पर व्हीलचेयर के माध्यम से आसानी से आवागमन कर सकेगा।

शिविर में वार्षिक भौतिक सत्यापन कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन शुरू करवाई

सुशासन सप्ताह के तहत शिविर प्रभारी जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी के समक्ष गोदन निवासी कोकू देवी, मेडा उपरला निवासी नेताराम व आडवाड़ा (डूडसी) निवासी जमना देवी ने प्रस्तुत होकर अपनी परिवेदना बताई कि उनका सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वार्षिक भौतिक सत्यापन करने में समस्या आने के कारण उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिला पा रहा हैं। जिस पर शिविर प्रभारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित कर इन सभी परिवादियों का मौके पर वार्षिक सत्यापन करवाया तथा इनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रारंभ करवाई।

Advertisement

इन सभी परिवादियों ने पुनः सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रारंभ होने की खुशी में सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित किए जा रहे शिविर की सराहना करते हुए राज्य सरकार का आभार जताया।

Advertisement

Related posts

खेल बालक के सर्वांगीण विकास का आधार-छगनसिंह राजपुरोहित

ddtnews

राज्य खेलों में जालोर ने जीत से की शुरुआत

ddtnews

राज्य सरकार टोल रोड मुक्त करके दे तो हम उसे रोहट से सांचौर तक नेशनल हाइवे बनाकर दे देंगे – सांसद पटेल

ddtnews

सहकार सप्ताह में सहकारी संगठनों के बीच सहयोग को मजबूत करने के विषय पर हुई विचार गोष्ठी

ddtnews

भाजपा के चहेते शिक्षक संघ राष्ट्रीय की राज्य सरकार को खुली चुनौती, कहा- 11 महीनों में बदलाव महसूस नहीं हुआ, ओपीएस पर स्टैंड क्लीयर करें अन्यथा शिक्षक भी हमारे काबू में नहीं रहेंगे

ddtnews

जालोर : मुस्लिम मुसाफिरखाना के पास टैंकर की चपेट में आने से ट्रक चालक की जान गई

ddtnews

Leave a Comment