- नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र धरड़ा पावटी का हुआ लोकार्पण
जालोर . लेटा ग्राम पंचायत के धरड़ा पावटी में 40 लाख की अनुमानित लागत से नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण कार्यक्रम महंत गंगानाथ महाराज व ईश्वरनाथ महाराज के पावन सानिध्य के साथ राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य छगनाराम माली, लेटा सरपंच शान्ति देवी, वार्ड पंच गीता देवी व सीता देवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि धरड़ा पावटी व आस-पास के निवासियों को चिकित्सीय सुविधाएँ आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में जालोर जिले के भामाशाहों का सहयोग अतुलनीय है इसी कड़ी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए 10 हजार वर्ग फिट भूमि भेंट करने पर बेरा-पिथाजी निवासी भोमाराम पुत्र हरजीजी माली व उनके परिवार का आभार जताते हुए भामाशाह का माल्यार्पण व साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
मुख्य सचेतक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लेटा ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्य करवाए गए हैं तथा इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर को नजदीकी सड़क से भी जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया कि भामाशाह द्वारा दी गई इस भूमि पर 40 लाख से अधिक की राशि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत व्यय की गई है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र धरड़ा पावटी में 40 प्रकार की दवाईयों की उपलब्धता के साथ ही टीकाकरण व अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर आरोग्य मंदिर की चार दिवारी के लिए प्रस्ताव भेजने की भी बात कही। विकास अधिकारी प्रदीप मायला ने विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा आरोग्य मंदिर का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी व ललित सुन्देशा ने किया।
ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्य सचेतक ने पीएचईडी के अधिशासी अभियंता को लगाई फटकार, ग्रामीणों की समस्या समाधान के दिए निर्देश
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के समक्ष धरड़ा पावटी के ग्रामीणों द्वारा पानी की आपूर्ति व गुणवत्ता के संबंध में शिकायत करने पर उन्होंने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता जितेन्द्र त्रिवेदी को वस्तुस्थिति से अवगत करवाने के पश्चात् पानी की आपूर्ति एवं गुणवत्ता सही नहीं होने पर फटकार लगाते हुए यथाशीघ्र समस्या समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ. भजनलाल विश्नोई, विकास अधिकारी प्रदीप मायला, डॉ. प्रकाश विश्नोई, पंचायत समिति सदस्य मगनाराम चौधरी, प्रेमाराम देवासी, विक्रम सोलंकी, कैलाश, गोपाल, अशोक, ज्योतिबा फूल मंच के प्रदेश सचिव नाथू सोलंकी सहित भामाशाह परिवार के सदस्य व बड़ी संख्या में धरड़ा पावटी के ग्रामीण उपस्थित रहे।