DDT News
जालोर

जनसुनवाई में 33 परिवाद आए, केवल 4 का ही मौके पर किया निस्तारण

  • अतिरिक्त संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में परिवेदनाओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
  • जिला स्तरीय जनसुनवाई, राजस्थान संपर्क पोर्टल एवं सतर्कता समिति में दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जालोर . राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूल यादव व जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने गुरूवार को डीओआईटी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक व जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में आमजन की परिवेदनाएँ सुनकर उनका निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, विद्युत, पानी सहित राजस्व, डिस्कॉम, पंचायतीराज व विभिन्न विभागों से जुड़े परिवाद सुनकर मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही।

Advertisement
विज्ञापन

उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जन सुनवाई के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 33 परिवाद प्रस्तुत हुए जिनमें से 4 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। वही उन्होंने सतर्कता समिति में 4 दर्ज प्रकरणों की सुनवाई कर 2 प्रकरण का मौके पर निस्तारण कर शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, डिस्कॉम एसई पी.एस.राठौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश सिंघारिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव सुथार, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावंत, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुऱ, जिला परिवहन अधिकारी छगनलाल मालवीय, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गिरधरसिंह सोढ़ा़ सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

Advertisement

Related posts

बजट घोषणाएं पूरी नहीं करने पर दी आंदोलन की चेतावनी

ddtnews

रसद विभाग के संयुक्त दल ने जिले में घरेलू गैस के व्यावसायिक उपयोग, अवैध रिफलिंग व भण्डारण की रोकथाम के लिए 3 स्थानों पर दबिश देकर की कार्रवाई

ddtnews

बागरा : बाबूजी धीरे चलना बड़े गड्ढे हैं इस राह में

ddtnews

जनसुनवाई में नारणावास पंचायत क्षेत्र की सुनी जन समस्याएं

ddtnews

भारत बंद: जिला कलक्टर व एसपी ने विभिन्न संगठनों से शांति बनाये रखने की अपील की

ddtnews

शहीद दिवस पर गांधी के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

ddtnews

Leave a Comment