DDT News
जालोरराजनीति

कांग्रेस नेता सरोज चौधरी ने जताई नाराजगी, बोलीं- जेईएन पर हो कार्रवाई हो, अन्यथा देंगी धरना

जालोर. आहोर विधानसभा की आईपूरा ग्राम पंचायत के सराणा गांव की एक मेट से फ़ोन पर अभद्र भाषा का उपयोग करने आरोपी जेटीओ के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी ने कार्रवाई की मांग की है। तत्काल कार्यवाही नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। चौधरी बुधवार को सराना गांव के नरेगा कार्यस्थल पहुँची और महिला मेट और नरेगा मजदूरों से बात की। इस दौरान मजदूरों ने भी अपनी समस्या के बारे में बताया।

मेट ने बताया कि कुछ दिन पहले जब आहोर पंचायत के जेटीओ से नरेगा मजूदरी के बारे में पूछा तो तकनीकी अधिकारी बिफर गए। मेट ने कहा कि मजदूरी कम क्यों आ रही है तो उन्होंने मेट को फ़ोन पर कहा कि तू कौन है पूछने वाली, तो मेट ने कहा कि मैं मेट हूं। तो जेटीओ ने कहा कि तू कौनसी कलक्टर है जो मुझसे पूछ रही है। वहीं फ़ोन पर मेट को हटाने की बात कही। यह ऑडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया। इस सम्बन्ध में बुधवार को सरोज चौधरी सराना स्थित नरेगा स्थल पहुंची और कहा कि कोई अधिकारी किसी महिला मेट से ऐसे कैसे बात कर सकता है। मेट को नरेगा मजदूरों की समस्या या बात को उच्च अधिकारी तक पहुँचाने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि दोषी जेटीओ के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो धरने पर बैठेंगी।

Advertisement
उप स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं कोई सुविधा

साथ ही सरोज चौधरी ने बताया कि सराणा गांव में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन हुए तो काफ़ी समय बीत गया, लेकिन आज भी यह आरोग्य मंदिर मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है। सरोज चौधरी ने बुधवार को इस उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तो आश्चर्य चकित रह गई। केंद्र पर ताला लगा हुआ था।

विज्ञापन

इसमें मरीजों को देने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाई तक नहीं है। ज़ब चौधरी ने एएनएम से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मूलभूत व्यवस्थाओं के बारे कई बार पत्र व्यवहार कर दिया है, लेकिन अभी कोई जवाब नहीं आया है। चौधरी ने कहा कि इस सरकार द्वारा सिर्फ बातें की जा रही है। धरातल पर समस्याओं के अम्बार है। इस संबंध में जिम्मेदारो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

Related posts

राज्य स्तरीय सब जूनियर ओपन हैंडबॉल प्रतियोगिता में बाड़मेर ने जालोर को 11-5 से हराया

ddtnews

जालोर में सरकारी धन की लूट मची है, समय आएगा तब हम जांच करवाएंगे – राठौड़

ddtnews

आहोर पहुंची स्पीडफोर्स, माधोपुरा में खुला सर्विस सेंटर, हर दुपहिया की होगी आसान मरम्मत

ddtnews

अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभांवित किया जाना सुनिश्चित करें-जिला कलक्टर

ddtnews

हवाले के जरिए मंगवाता था नशीली टेबलेट्स, भीनमाल पुलिस ने 1 करोड़ 83 लाख रुपए की नशीली दवाइयां बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया

ddtnews

आश्वासन के बाद धरना स्थगित, मुख्य सचेतक गर्ग से वार्ता के बाद माने परिजन, मामले की जांच करेंगे उप अधीक्षक जेठूसिंह

ddtnews

Leave a Comment