जालोर. लेटा ग्राम में नाबार्ड और राजिविका स्थानीय एनजीओ ग्रीन एंड क्लीन एविस लेंड संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बैठक का आयोजन लेटा ग्राम में हुआ। जिसमें लेटा की महिलाओं द्वारा अपने दशकों से अपने ग्राम में बन रहे लेटा के खेसले को नयी पहचान दिलाने हेतु एक प्रशिक्षण आयोजित करवाना प्रस्तावित किया। इस प्रशिक्षण की प्रेरणा स्थानीय विधायक एवं मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा जोगेश्वर गर्ग से मिली। उनके द्वारा लगातार विभिन्न स्थानीय आयोजन में खेसले को प्रमोट किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी लेटा के खेसले की जानकारी उनके द्वारा दी गयी एवं उन्हें उपहार स्वरूप भेंट भी की गई।
नाबार्ड डीडीएम उत्तम कुमार डाबी द्वारा बताया गया कि विभाग की योजना एमईडीपी योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण करवाया जायेगा। जिसमें 30 महिला प्रतिभागी का चयन किया जायेगा जिन्हें 15 दिवस का प्रशिक्षण योजना के माध्यम से करवाया जायेगा ।
राजीविका से ब्लाक परियोजना प्रबंधक प्रह्लाद नामा ने बताया कि स्थानीय महिलाओं के प्रस्ताव के आधार पर 30 महिलाओ का चयन कर दिया गया है एवं इन्हें रोजगारित करने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण का आयोजन करवाया जा रहा है ।
स्थानीय संस्था ग्रीन एंड क्लीन एविस लेंड संस्था से सचिव ऋतू श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्थानीय खेसले को राष्ट्रीय पहचान मिले इसलिए इसी प्रशिक्षण में महिलाओ को ऑनलाइन प्लेटफोर्म पर अपने उत्पादों की मार्केटिंग के सम्बंधित जानकारी भी दी जाएगी। जिससे की महिलाओ को स्थायी रोजगार मिल सके और यहाँ के उत्पाद पूरे देश में उपलब्ध करवाए जा सकेन्गे ।बैठक में दौरान ममता ,कान्ता , राजल , तारा देवी , सविता देवी ,बुआ देवी ,संगीता देवी ,रेखा आदि उपस्थित रही।