DDT News
जालोर

बिजली, पानी, सड़क सहित आमजन से जुड़ी परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें-जिला कलक्टर

  • जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

जालोर . जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने बिजली, पानी, सड़क सहित आमजन से जुड़ी परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने विभागीय योजनाओं व सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए जिले के औसत निस्तारण समय को कम करने तथा परिवादों के संतुष्टिपूर्ण समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर 6 माह से अधिक प्रकरणों, पीजी, सीएमओ सहित वीवीआईपी स्तर से प्राप्त परिवेदनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर आमजन को राहत प्रदान करें। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा समस्या निस्तारण के उपरांत परिवादी से वार्ता कर समाधान करवाने की बात कही। उन्होंने स्थानीय नगरीय निकायों, सहकारिता, राजस्व, पीएचईडी विभागों को विशेष मॉनिटरिंग करते हुए ई-फाईल का नियमित रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

Advertisement

जिला कलक्टर ने सीएचसी व पीएचसी स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए दवाईयों की उपब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियों को जले हुए ट्रांसफॉर्मर को नियत समय में बदलवाने की बात कही।

विज्ञापन

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता नारायणलाल सुथाऱ, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक धनसिंह राजपुरोहित, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावंत, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता रमेश सिंघारिया, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, जिला रोजगार अधिकारी ललित कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

आयरन पूरक खिलाकर शक्ति दिवस का किया शुभारंभ

ddtnews

सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा ने आहोर में किया रक्तदान

ddtnews

‘‘आपणो अग्रणी राजस्थान’’ के संकल्प के साथ ‘‘एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष’’ की थीम पर राज्य सरकार प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित- प्रभारी मंत्री

ddtnews

आहोर में कामकाजी महिला ने चार जनों के विरुद्ध देहशोषण का मामला दर्ज करवाया, एक को बताया कॉन्स्टेबल

ddtnews

देवकी में एक साल में दस चोरियां, एक का भी खुलासा नहीं, ग्रामीणों में नाराजगी

ddtnews

Leave a Comment