DDT News
कृषिजालोरराजनीति

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने किया जीवाणा में अनार मण्डी का भूमि पूजन

  • अनार मण्डी से अनार उत्पादक काश्तकारों को मिल सकेगा उचित मूल्य व समय पर भुगतान-जोगेश्वर गर्ग
  • आगामी दिनों में मण्डी भूमि पर होगा अनार का व्यवसाय स्थानांतरित

जालोर . राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जीवाणा ग्राम में किसानों को मांग पूर्ण करते हुए सरकार की देखरेख में अनार उत्पादक काश्तकारों को उचित मूल्य दिलाने व समय पर अनार का भुगतान करने के उद्देश्य से रविवार को जीवाणा ग्राम में अनार मण्डी का भूमि पूजन कर आस-पास के अनार उत्पादकों को सौगात दी।

भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम झा, सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, दीपसिंह धनानी, पुखराज राजपुरोहित, सायला तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, पूर्व प्रधान रामप्रकाश, जीवाणा सरपंच उत्तमसिंह, मण्डी समिति के सचिव कल्याणसिंह भाटी व उदयसिंह दादाल उपस्थित रहे।

Advertisement

कार्यक्रम में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने उपस्थित किसानों व व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवाणा में अनार मण्डी की स्थापना से सायला व जीवाणा क्षेत्र सहित जिले के अनार उत्पादकों को लाभ मिलेगा एवं किसानों को उचित मूल्य व समय पर भुगतान की सुविधा प्राप्त होगी।

विज्ञापन

कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के सचिव कल्याण सिंह भाटी ने बताया कि जीवाणा में अनार मण्डी विकास एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए मण्डी समिति जालोर द्वारा आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है तथा आगामी दिनों में इसी भूमि पर अनार का व्यवसाय स्थानांतरित कर दिया जायेगा। मण्डी समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों की देखरेक्ष में अनार का क्रय-विक्रय का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा जिससे काश्तकारों को अनाधिकृत कटौती एवं बिचौलियों के मुक्ति मिलेगी। भूमि पूजन के उपरांत भूमि का सर्वे करवाकर चार दीवारी, चैक पोस्टर, आंतरिक सड़क, विद्युत लाईन व जल व्यवस्था आदि कार्य करवाए जाएंगे। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कार्मिक सहित अनार उत्पादक काश्तकार एवं व्यापारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

जातरुओं का रामदेवरा जाना होगा आसान, मेला स्पेशल ट्रेन शुरू

ddtnews

सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा ने आहोर में किया रक्तदान

ddtnews

प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना : दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को प्रथम सन्तान पर मिलेंगे 10 हजार की सहायता राशि

ddtnews

 जालोर की राजकीय नर्सिंग कॉलेज का 25 फरवरी को प्रधानमंत्री वीसी से करेंगे लोकार्पण

ddtnews

फर्जी शादी कर रुपए हड़पने का दो आरोपी गिरफ्तार

ddtnews

पुरातन संस्कृति में पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश देती है जलझुलनी एकादशी- जोगेश्वर गर्ग

ddtnews

Leave a Comment